जगदम्बा कोठारी रूद्रप्रयाग//
प्रत्येक वर्ष बैसाखी पर्व पर आयोजित होने वाले कृषि एंव पर्यटन विकास मेला बधाणी ताल के उद्घघाटन पर मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर सहकारिता व उच्च शिक्षा मन्त्री धन सिंह रावत पहुंचे।
नव निर्वाचित मुख्य मन्त्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को सुनने सीमान्त गांव बधाणी हजारों की संख्या पहुंचे ग्रामीणो को तब निराशा हुई जब मुख्य मन्त्री के प्रतिनिधि के तौर पर कैबिनेट मन्त्री धन सिंह रावत हेलीकाप्टर से उतरे।
अपने पांच मिनट के सम्बोधन मे सहकारी मन्त्री धन सिंह रावत ने जनपद रुद्रप्रयाग के लिये कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की।
यूपी की योगी सरकार की तर्ज पर मन्त्री जी घोषणा कर गये कि 90 दिनों के भीतर रुद्रप्रयाग जनपद मे सहकारी समिति का गठन कर जिले का अपना सहकारी बैंक खोला जायेगा व 60 दिनों के भीतर जनपद मे दुग्ध समिति का गठन कर दुुग्ध विपणन केन्द्र खोला जायेगा व अगले शिक्षा सत्र से महाविद्यालय जखोली व रुद्रप्रयाग मे बी. एस. सी. की कक्षायें शुरू की जायेंगी.
यहां बता दें कि अपनी स्थापना से अाज तक रुद्रप्रयाग जनपद की सहकारी समीती न होने के कारण जिले का अपना सहकारी बैंक तक नही है।
अभी भी चमोली व टिहरी जनपद की सहकारी समिति रुद्रप्रयाग का संचालन कर रही हैं व साथ ही जनपद की अपनी दुग्ध समिति भी आज तक गठित नही हो सकी। जिसके चलते जिले मे दुग्ध क्रय विक्रय की उचित व्यवस्था नही है।
अब मन्त्री जी की घोषणाओं से जनता मे आस जगी है कि जनपद के अच्छे दिन आने वाले हैं ।
मन्त्री जी समय सीमा भी बता गये कि 90 दिनों मे क्या होना है और 60 दिनो मे क्या! परन्तु मन्त्री जी की घोषणाएं हवाई साबित हुई। तीन माह पूरे होने के बाद भी अब तक जिले की अपनी सहकारी समिति गठित नहीं हुई न ही दुग्ध समिति गठित की गई। और न ही बी0.एस.सी. की मांग को लेकर लम्बे समय से आन्दोलनरत रूद्रप्रयाग व जखोली के छात्रों की मांग पूरी हुई।
अगले शिक्षा सत्र से पहले महाविद्यालय जखोली व रुद्रप्रयाग मे रिक्त पदों पर नियुक्ति की घोषणा भी मन्त्री जी कर गये पर स्थिति जस की तस है।
हालांकि जनता ने अभी उम्मीद का दामन नहीं छोड़ा है।