दिनेश जोशी//
चम्पावत जिला मुख्यालय में रोडवेज स्टेशन परिसर में एक पेड़ दुर्लभ प्रजाति की दालचीनी का हरा भरा खड़ा है। रोडवेज की एजीएम नीलम शर्मा ने शनिवार को दो मजदूर लगाकर पेड़ को अवैध तरीके से छिलवाकर अपने लिए मसाले तैयार करवा लिए । स्थानीय भेषज संघ अध्यक्ष ने इसका विरोध किया तो उनसे अभद्रता पर उतर आई। सवाल उठता है कि क्या अफसरों को कानून के उल्लंघन की छूट है? रोडवेज और वन विभाग के अफसर क्या जागेंगे ? हरिद्वार मे तैनात भेषज विकास विभाग के हर्ब सुपरवाइजर ए के बिसारिया का कहना है कि दालचीनी की छाल निकालना प्रतिबंधित है। इसके लिए वन विभाग की अनुमति ली जाए तो वन विभाग केवल पेड़ की 10% छाल निकालने की अनुमति देता है। बिसारिया का कहना है कि छाल निकालने पर पौधा सूख जाता है। जाहिर है कि रोडवेज की एजीएम द्वारा इसकी छाल निकालने के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई यदि वन विभाग इसका संज्ञान लेता है तो परिवहन विभाग के अफसर की मुसीबत बढ़ सकती है।