चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी में बढ़ी एयरफोर्स की गतिविधि
एक हफ्ते नियमित उड़ान भरेंगे एमआई 17 हेलिकॉप्टर और ए एन 32 जहाज
350 मीटर और अधिक लंबी होगी हवाई पट्टी
गिरीश गैरोला
चीन सीमा से लगे उत्तरकाशी जनपद की चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी एयरफोर्स के लिए तैयार किया जा रहा है।
सूत्रों की माने तो हवाई पट्टी को 450 मीटर और अधिक लंबा करने की सुझाव दिए गए हैं। सोमवार को इलाहाबाद से ए एल 32 जहाज जो 56 यात्री क्षमता वाला मालवाहक जहाज हवाई जहाज है , चिन्याली पट्टी पर उतरा। माना जा रहा है कि 1 सप्ताह तक एएल-32 जहाज और एम आई 17 हेलीकाप्टर रूटीन में यहां उतरेंगे। बरेली से एमआई-17 हेलीकॉप्टर लगातार यहां उड़ान भरकर लैंडिंग और निगरानी का काम करेंगे।
यह माना जा रहा है कि ट्रेनी पायलट को ट्रेनिंग के तौर पर चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी में फ्लाइट का अनुभव दिया जा रहा है।
चीन सीमा विवाद के बाद उत्तरकाशी जनपद से लगी हवाई पट्टी पर एयरफोर्स और सेना की गतिविधियां बढ़ गई हैं। इस पट्टी पर नाईट लैंडिंग का भी अभ्यास किया जा चुका है।