देहरादून। सरकार ने पहली बार सचिवालय में भारी फेरबदल किया है। सस्हायक समीक्षा अधिकारी से लेकर संयुक्त सचिव स्तर के 226 अधिकारियों के विभाग बदल डाले हैं।
सचिवालय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव आनंद वर्धन द्वारा जारी आदेश के अनुसार 13 संयुक्त सचिव, 17 उपसचिव व 33 अनुसचिव के स्थानांतरण किए गए हैं। इसी क्रम में इस आदेश के अनुसार सचिवालय की रीढ़ माने जाने वाले अनुभागों के कार्मिकों को ताश के पत्तों की तरह फेंट दिया है। ताजा आदेश में 50 अनुभाग अधिकारियों के विभाग बदल दिए गए हैं। इनमें कई अनुभाग अधिकारी ऐसे भी हैं, जिन्हें पुनः उन अनुभागों में भेजा गया है, जहां वह पहले भी कई साल सेवाएं दे चुके हैं।
इसके अलावा 97 समीक्षा अधिकारियों एवं 16 सहायक समीक्षा अधिकारी प्रभावित हुए हैं। इनमंे अधिकांश वे अधिकारी शामिल हैं, जो लंबे समय से एक ही विभाग में कार्यरत थे। सभी कार्मिकों को प्रतिस्थानीय की प्रतीक्षा किए बिना तत्काल नवीन तैनात वाले विभाग में योगदान देने के निर्देश हैं। साथ ही यह भी चेतावनी दी गई है कि नवीन तैनाती स्थल पर योगदान न करने वाले कार्मिकों के विरुद्ध वेतन आहरण रोके जाने की कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा बिना कोई स्पष्टीकरण जारी किए अनुशासनात्मक कार्यवाही का डर भी दिखाया गया है।