लगता है सतपुली पर किसी की नजर लग गई है। आज एक बार फिर इसी इलाके में बस पलटने से क्षेत्र में अपनों की सुध लेने को लेकर अफरा-तफरी मच गई है। इस दुर्घटना में एक बच्ची की मौत की खबर है, जबकि करीब 26 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार दोपहर लगभग 12.45 बजे की है। बस संख्या यूके 12/7224 पौड़ी से कोटद्वार जा रही थी। जब यह बस सतपुली मल्ली के पास पहुंची तो सामने से आ रही एक इनोवा कार को चालक ने साइड देने का प्रयास किया। इस दौरान चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और वह करीब 40 फीट गहरे खड्ड में जा गिरी। बताया गया कि बस को स्वयं उसका मालिक ही चला रहा था।
इस हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है और राहत और बचाव कार्य में जुट गया है। साथ ही स्थानीय ग्रमीण भी राहत और बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक राहत और बचाव कार्य जारी था और अभी मृतकों और घायलों के नाम की पुष्टि नहीं हो पाई है। घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भेजा जा रहा है। जिसमे घायलों को आपातकालीन सेवा 108 और निजी वाहनों से सतपुली अस्पताल में भेजा गया।चार गंभीर घायलों को बेस चिकित्सालय कोटद्वार रेफर कर दिया गया है।