नीरज उत्तराखंडी। पुरोला
सीएम ने किया अग्नि प्रभावित गाँव का हवाई दौरा
जखोल गाँव में अग्नि पीड़ितों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया।
47 प्रभावितों को बांटे 58 लाख के राहत चैक
जखोल में एलोपैथिक अस्पताल व जिला सहकारी बैंक खोलने व हैली पैड बनाने सहित
सावणी- सटूड़ी व तालुका-ओसला मोटर मार्ग निर्माण की घोषणा की।
आग लगने की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने व आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए समिति गठित करने के जिला अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए ।
स्वैच्छिक सामाजिक संस्थाएं रेड़ क्रास शांति कुंज सहित सतलुज जल विद्युत निगम उरेड़ा,सर्व शिक्षा अभियान,ने बांटी राहत सामाग्री व दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुएं एसडीआरएफ जिला व तहसील प्रशासन की टीम राहत में जुटी हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने क्षेत्रवासियों व जनप्रतिनिधियों की मांग पर जिले के सबसे बड़े गाँव तथा 22गाँव के केन्द्र बिन्दु जखोल गाँव में एलोपैथिक अस्पताल,सहकारिता बैंक व हैली पैड निर्माण की घोषणा के साथ ही लिवाड़ी मोटर मार्ग से सावणी-सटूड़ी तथा तालुका-ओसला मोटर मार्ग निर्माण की घोषणा की।सावणी गाँव में पेयजल लाईन बनाई जाएगी। वहीं सीएम ने जिला अधिकारी को अग्नि काण्ड की घटनाओं का पता लगाने व पुनरावृत्ति न होने का स्थाई समाधान खोजने के निर्देश दिये।
इससे पहले स्थानीय विधायक राजकुमार अग्नि पीड़ित गांव का दौरा कर 10 लाख रुपए की घोषणा कर चुके थे। इस गांव का दौरा करने में देरी होने पर स्थानीय लोग मुख्यमंत्री से नाराज थे। क्षेत्र वासियों का कहना था कि जिले के DM को खराब रास्तों से इस गांव तक पहुंचने में शाम हो गई और वापसी भी उन्होंने 2:00 बजे रात तक की। यदि मुख्यमंत्री समय से हेलीकॉप्टर आदि व्यवस्थाएं करा देते तो ज्यादा बेहतर होता। हालांकि देर से ही सही किंतु मुख्यमंत्री ने क्षेत्रवासियों के घाव पर मरहम लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
इस गांव में आपदा प्रभावितों के घावों पर मरहम लगाने में कांग्रेस भाजपा से भी पीछे रह गई। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का दौरा कल सोमवार को प्रस्तावित है।
गंगोत्री के विधायक गोपाल सिंह रावत ने अग्नि प्रभावितों को 100 रजाईयां तथा यमुनोत्री के विधायक केदार सिंह रावत ने खाद्यान्न सामाग्री वितरित की।