108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा मुख्यालय में आज जी०एम० प्राजेक्ट्स अनिल शर्मा ने दीपावली एवं धनतेरस के दौरान 108 आपातकालीन सेवाओं की मुस्तैदी एवं आपातकाल के दौरान लोगों को प्रदान की गयी सेवाओं की समीक्षा की।
इस अवसर पर उन्होंने जनपदों में तैनात जिला कार्यक्रम अधिकारियों से भी वीडियो कान्फ्रेन्सिग के माध्यम से फीडबैक लिया। अधिकारियों ने अवगत कराया कि त्यौहारों के मद्देनज़र मुख्यालय द्वारा जारी अर्लट के दौरान 108 आपातकालीन सेवाएं प्रदेशभर में मुस्तैद रही। साथ ही किसी भी आपात स्थित से निपटने के लिए पूर्व में की गयी व्यापक तैयारियों का भी काफी फायदा एम्बुलेंस कर्मियों को मिला।
श्री शर्मा ने बताया कि प्रदेशभर में इस दौरान संवेदनशील स्थानों पर तैनात एम्बुलेंस जाम में न फंसे इसके लिए भी व्यापक स्तर पर तकनीकी मदद केन्द्रीय काल सेन्टर से एम्बुलेसों को प्रदान की गयी। उन्होंने कहा कि इस दौरान अधिक फोन आने की संभावना को देखते हुए अतरिक्त टेक्निकल स्टाफ की भी ड्यूटी लगायी गयी थी ताकि समस्त एम्बुलेंसों को सहायता हेतु समय से रवाना किया जा सका।
उन्होंने बताया कि धनतेरस से दीपावली के दौरान प्रदेशभर में 108 आपातकालीन एम्बुलेंस वाहनों की मदद से 1 हजार 5 सौ 19 लोगों को मदद पहुँचायी गयी। इसके साथ ही देहरादून, नैनीताल, उत्तरकाशी, ऊधमसिंह नगर में कुल 06 गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव भी एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा कराया गया।