ग्रेट बार्बेट प्रजाति की 25 पक्षी मृत अवस्था में मिले,बर्ड फ्लू की संभावना

उत्तराखंड में नैनीताल जिले के रामगढ़ में ग्रेट बार्बेट प्रजाति की 25 पक्षी मृत अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई है । पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बर्ड फ्लू की संभावना से पर्दा हट सकेगा ।

       नैनीताल जिले में रामगढ़ से लगभग दो किलोमीटर दूर स्थित टाइगर टॉप में समुद्र सतह से 3000 मीटर की ऊंचाई पर रहने वाली ग्रेट बारबेट प्रजाति की 25 पक्षी जंगल से लगे क्षेत्र में मृत अवस्था में मीले हैं । एशियाई पक्षी ग्रेट बार्बेट दिखने में बहुत सुंदर है जबकि वो ठंडे क्षेत्रों में पाई जाती है । 

टाइगर टॉप क्षेत्र के ग्रामीणों ने इन पक्षियों को एक स्थान पर मृत देखा, जिसका उन्होंने वीडियो बना लिया । हरे, नीले, पीले, काले समेत सतरंगी रंगों से सजी हुई ये पक्षी पानी के टैंक, ड्रम, जमीन आदि जगहों में मरी हुई मिली हैं । पक्षियों की मौत का कारण, कोई संक्रमण वाली बीमारी मानी जा रही है । बर्ड फ्लू के फैले संक्रमण के कारण, पक्षियों की मौत, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने तक संशय बनी रहेगी ।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts