उत्तराखंड के इस शहर में 3 दिनों का कम्पलीट लॉकडाउन
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में काशीपुर को 3 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। पिछले काफी दिन से उधम सिंह नगर से कोरोना के काफी संक्रमित केस सामने आ रहे थे। पिछले दिन ही 41 लोगों में संक्रमण पाए जाने पर काशीपुर के एसडीएम ने 13 तारीख तक के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया है। काशीपुर में शनिवार सुबह 10:00 बजे से 13 जुलाई तक के लिए कंप्लीट लॉकडाउन लागू हो गया है। सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की अनुमति दी जाएगी।
गौरतलब है कि, उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 3373 हो गई है और वर्तमान में 592 एक्टिव केस मौजूद हैं। केवल काशीपुर में ही 41 मामले सामने आए हैं। काशीपुर के एसडीएम गौरव कुमार ने लॉक डाउन लागू किया है। इस दौरान अस्पताल, केमिस्ट और दूध आदि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी व्यापारिक गतिविधियां पूरी तरह से बंद रहेंगी। एसडीएम गौरव कुमार ने सभी को घरों में ही रहने को कहा है।