अवैध:दो कारों से 998 शराब की बोतलें बरामद

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- 
उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में प्रदेश से बाहर की शराब की खपत लगातार बढ़ रही है|  यहां अवैध तरीके से शराब कुमाऊं के अलग अलग क्षेत्रों में पहुंचाई जा रही है । भीमताल पुलिस ने लगभग हजार बोतलें बरामद कर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

      नैनीताल के भीमताल बाईपास मार्ग पर पुलिस और एस.ओ.जी.की टीम ने हरियाणा और दिल्ली नंबर की दो कारों से 998 शराब की बोतल बरामद की । भीमताल पुलिस ने बताया कि,हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर जा रही एक कार में नौ कट्टों में 450 बोतल और दूसरी कार में 11 कट्टो में 548 शराब की बोतलें बरामद हुई है । पुलिस ने दोनों हरियाणा के चालकों को गिरफ्तार कर लिया है और आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts