कुमाऊं मंडलायुक्त रौतेला ने संभाला चार्ज

नैनीताल 14 अप्रैल 2018- नवागन्तुक मण्डलायुक्त राजीव रौतेला ने शनिवार को आयुक्त कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। श्री रौतेला 2001 बैच के आईएएस अधिकारी है। उन्होने प्रेस से मुखातिब होते हुये कहा कि राजस्व विभाग के सभी कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर करते हुये विकास कार्यो पर पैनी नजर रखते हुये आवश्यक गति दी जायेगी तथा विकास कार्य अन्तिम छोर तक पहुचाये जायेंगे। उन्होने कहा कानून एवं शान्ति व्यवस्था का समय-समय पर अनुश्रवण किया जायेगा।

सभी के जनहित सम्बन्धित सुझावों के अनुसार समस्याओं को संज्ञान लेते हुये प्राथमिकतायें तय की जायेगी।
मण्डलायुक्त ने मण्डल की विकास कार्यो एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी लेने हेतु 20 अप्रेल शुक्रवार को मण्डलीय बैठक नैनीताल में आहूत की है। इस बैठक मे मण्डल स्तर के अधिकारी अपनी विभागीय योजनाओं एवं कार्य योजनाओं के साथ व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित रहेंगे।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts