कुलदीप एस. राणा
माॅप अप राउंड की कॉउंसलिग से भरे जाएगी खाली सीटें
एमबीबीएस की प्रथम एवं द्वितीय कॉउंसलिंग में उत्तराखंड की विभिन्न राजकीय एवं निजी मेडिकल कालेजों में दाखिला पाने से वंचित रह गए अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। हेमवंती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विवि, मॉप अप राउंड के माध्यम से अभ्यर्थियों को रज्य में दाखिला लेने का अंतिम अवसर प्रदान करने जा रहा है।
इच्छुक अभ्यर्थी विवि की साइट पर सोमवार 20 अगस्त से 21 अगस्त शाम 5 तकआवेदन कर सकते है इसके पश्चात विवि द्वारा रजिस्ट्रेशन से प्राप्त आवेदन की मेरिट कर उसे अभ्यर्थियों के अवलोकन हेतु 21 अगस्त को ही रात 8 बजे ही विवि की साइट पर अपलोड कर दिया जायेगा।
मॉप अप राउंड कॉउंसलिंग की जानकारी देते हुए विवि के रजिस्ट्रार प्रो विजय जुयाल ने बताया कि राज्य के दो राजकीय व निजी मेडिकल कालेजों एमबीबीएस की कुल 55 सीटों भरी जानी शेष हैं। इनके अतिरिक्त बीडीएस की दो कालेजों में भी 41 सीटों को भरा जाना है। रजिस्ट्रेशन के उपरांत 22 अगस्त को दून मेडिकल कालेज में अभ्यर्थियों को सीटों का आवंटन किया जायेगा।
मेडिकल कालेज सीटें राज्य / मैनेजमेंट
1- राजकीय कोटा
दून मेडिकल कालेज – 04
2 -राजकीय
हल्द्वानी मेडिकल कालेज 01
1 -एसजीआरआर
मेडिकल कालेज 29 06 / 23
2 -जॉलीग्रांट
मेडिकल कालेज 21 05 /16
डेंटल कालेज
1- सीमा
डेंटल कालेज 15 09 /06
2 -उत्तराँचल
डेंटल कालेज 26 10 /16
इसके अतिरिक्त प्रो. जुयाल ने बताया कि पिछले सत्र तक एमबीबीएस के अनेक अभ्यार्थी जिन्हें विवि द्वारा राज्य कालेज में सीट आवंटित होती थी, किन्तु दाखिला नहीं लेते थे, जिससे सीट ब्लॉकिंग की समस्या हो जाती थी, इसे रोकने के लिए इस सत्र में भारत सरकार ने एक नई व्यवस्था दी जिसके अंतर्गत कॉउंसलिंग के समय की अभियार्थी से धरोहर राशि के रूप में निजी कालेज हेतु एक लाख, राजकीय कालेज हेतु 10 हजार (एसटी / एससी) अभ्यर्थी से पांच हजार रूपये जमा करा लिए गये। जिन अभ्यर्थियों ने उत्तराखंड के विभिन्न कालेज में आवंटित सीट पर दाखिला लिया, उन्हें यह राशि लौटा दी जाएगी व जिन जिन अभ्यर्थियों ने दाखिला नहीं लिया, उनकी यह राशी विवि द्वारा जब्त कर ली जाएगी।
अब तक कुल 96 अभ्यर्थियों की धरोहर राशि जब्त हुई है, जिनमें राज्य के निजी कालेजों में दाखिला न लेने वाले 58 अभ्यर्थियों की 1-1 लाख, राजकीय कालेजों के 26 अभ्यर्थियों से 10 -10 हजार व् एससी /एसटी के 12 अभ्यर्थियों के 5-5 हजार रूपये की धरोहर राशि जब्त की गयी है।