दून मे ‘रोज’ एक रेप : दुष्कर्म के आरोप में एक और व्यक्ति गिरफ्तार

आज दिनाँक 2अक्टूबर 2018 को एक युवती ने चौकी लक्खीबाग पर सूचना अंकित कराई कि एक शाहिल नाम का लड़का दिनाँक 29 sep 2018 को अपने घर पर ले गया था, वहां उसने उसके दुष्कर्म किया उसके बाद आज यह दुष्कर्म के लिए दबाब बनाने लगा, जिस पर मना करने पर यह नही माना और पीछे पीछे रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया और जबरदस्ती करने लगा, तो वहाँ पर मौजूद भीड़ द्वारा इसको रोककर पुलिस को सूचना दी गयी।साहिल सिद्दीकी पुत्र इरशाद सिद्दीकी चक्खुमोहल्ला देहरादून का निवासी है।

पुलिस इसको गिरफ्तार किया तथा पीड़िता युवती की लिखित शिकायत पर धारा 376ipc मे मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ कर दी है।

पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि यह बॉम्बे टॉयज शॉप पर काम करता है। उक्त युवती को 4 वर्षो से जानता है, इसको झांसा देकर अपने कमरे पर ले जाकर दुष्कर्म किया, यह पूर्व से विवाहित है।

पुलिस ने कहा कि साक्ष्यों के संकलन कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।अभियुक्त को कल माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts