ये है स्व. त्रिलोक सिंह की पत्नी धन्ना देवी का घर, जो ग्राम लिंगुडिय़ा/तिमीलखेत, पोस्ट ऑफिस बसोला, जिला पौड़ी गढ़वाल का अंतिम गांव है। 9 जुलाई 2019 की सुबह 6 बजे बारिश के कारण इनके घर के पीछे की आधी दीवार गिर गई और आधी दीवार कभी भी गिर सकती है। घर में धन्ना देवी और इनका बेटा कमल सिंह रहते हैं, जो कि अभी 12वीं का छात्र है। घटना के समय दोनों लोग घर से बाहर निकल गए थे। इसकी वजह से दोनों मां-बेटे सुरक्षित हैं। इनका परिवार बहुत ही गरीब स्थिति से गुजर रहा है और इनके पूर्वजों का बनाया यह घर इनका आखरी रैन बसेरा था। जो कि इस स्थिति में आ गया है। अब इनके पास रहने और खाने पीने तक की भी जगह नहीं है। धन्ना देवी का दूसरा बेटा शहर में 8-10 हजार की नौकरी करके जैसे-तैसे अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। हालत यह हैं कि इन लोगों की आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि वे इस घर को दोबारा नहीं बना सकते हंै। ऐसे में इस परिवार को मदद की जरूरत है।
पाठकों को याद होगा कि अभी गत २९ जून से दो-तीन दिनों तक पौड़ी में गढ़वाल कमिश्नरी की गोल्डन जुबली मनाने की आड़ में जमकर पैसा बहाया गया।