जगदम्बा कोठारी/रूद्रप्रयाग
लोकसभा चुनाव परिणाम के तिरंतर बाद से ही प्रदेश मे भाजपा सरकार के विधायक,मंत्री समेत यहां तक की विधानसभा अध्यक्ष भी विवादों मे रहे हैं। अभी हाल ही मे चैंपियन प्रकरण शांत हुआ तो इसी कड़ी मे अब रूद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी शामिल हो गये हैं। इस बार वह एक टीवी चैनल के पत्रकार की खबरों को लेकर विवादों मे है। दरसल चैंपियन प्रकरण पर बयान देने और राजकीय महाविद्यालय रूद्रप्रयाग मे विधायक निधी से चल रहे निर्माण कार्य मे भृष्ट्राचार की खबर एक टीवी पत्रकार ने चलायी थी।जिसके बाद से लगातार विधायक समर्थक सोशल मीडिया पर टीवी पत्रकार के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग कर रहे थे। पत्रकार का आरोप है कि हाल ही मे ने उनके दुपहिया वाहन को कुछ लोंगों ने नुकसान पहुंचाया है जिसका शक उन्हे भाजपा कार्यकर्ताओं पर है।इसकी लिखित शिकायत पत्रकार ने कोतवाली रूद्रप्रयाग मे भी दी है।
वहीं कुछ दिन पहले इन्ही टीवी पत्रकार ने विधायक चौधरी के एक बयान की भी खबर चलायी थी जिसमे विधायक चौधरी हरिद्वार से विवादित विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के प्रति सहानूभूति जताते हुए कह रहे थे कि ‘चैंपियन भाजपा मे आने के बाद से सुधर गये थे और भाजपा मे आने के बाद से उन्होने कई बार सार्वजनिक तौर पर भी माफी मांगी’। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर विधायक जी की बहुत किरकिरी हुयी। जिसके बाद से यह पत्रकार विधायक समर्थकों के निशाने पर रह रहे हैं। इन्ही विवादों के चलते पिछले कुछ दिनों से टीवी पत्रकार और विधायक समर्थकों मे सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी थी तो मजबूरन आज विधायक भरत सिंह चौधरी ने फेसबुक के माध्यम से इस घटनाक्रम पर स्पष्टीकरण दिया। फेसबुक पर लाइव आये विधायक महोदय ने टीवी पत्रकार पर साजिश के तहत उनकी छवि धूमिल करने का आरोप लगाया। उन्होने चैंपियन प्रकरण पर सफाई देते हुए कहा कि यह टीवी पत्रकार किसी मकसद से मेरे कार्यालय मे आये और मेरे बयान को काट छांटकर कर चैंपियन के समर्थन मे दिखाया गया जो कि गलत है साथ ही कहा कि मैं उत्तराखंड विरोधियों का समर्थक कभी भी नहीं रहा हूं। मेरे द्वारा कई महत्वकांक्षी कार्य किये गये लेकिन यह पत्रकार महोदय कहीं पर भी कवरेज के लिए नहीं आये।
इशारों मे पूर्व कैबिनेट मंत्री कण्डारी को घेरा
फेसबुक पर लाइव आये विधायक चौधरी ने इशारों इशारों मे टीवी पत्रकार को रूद्रप्रयाग से पूर्व विधायक और कैबिनेट मंत्री रहे दिग्गज नेता मातवर सिंह कण्डारी के ऐंजेन्डे के तहत कार्य करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘कि पिछले कुछ दशकों से जिन लोगों ने रूद्रप्रयाग पर राज किया था किन्तु अब जनता ने उन लोगों को नकार दिया है वही कुछ लोग अन्य स्थानीय लोगों की मदद से मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं। उनकी गतिविधियां पिछले दिनों रूद्रप्रयाग मे देखी गयी थी उनके की ऐजेंडे के तौर पर यह टीवी पत्रकार कार्य कर रहे हैं’।
यहां पाठकों की जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 22 जुलाई को पूर्व विधायक व मंत्री मातबर सिंह कण्डारी वृक्षा रोपण कार्यकृम मे रूद्रप्रयाग पहुंचे थे।
विधायक चौधरी ने कहा है कि वह टीवी पत्रकार के खिलाफ कानूनी सलाह भी ले रहे हैं और इस बाबत कल उन्होने एक पत्रकार वार्ता भी रखी है। भाजपा सूत्रों के अनुसार विधायक जी ने अपने सभी समर्थकों से इस मसले पर सोशल मीडिया पर टिप्पणी न करने का आदेश सुनाया है।
अब देखना होगा कि पहली बार विधानसभा पहुंचे विधायक चौधरी इस मामले पर कल प्रेस वार्ता मे क्या रुख रखते हैं क्योंकि विधायक जी भी जानते हैं कि मामला मीडियाकर्मी से जुड़ा है और त्रीस्तरीय पंचायत चुनाव भी नजदीक हैं वैंसे भी निकाय चुनावों मे रूद्रप्रयाग नगर पालिका सीट कांग्रेस के खाते मे चली गयी थी जिसका ठीकरा कार्यकर्ताओं ने विधायक जी के सिर फोड़ा था। प्रदेश मे पार्टी विधायक,मंत्री सहित विधानसभा अध्यक्ष के विवादित बोल और आपत्तीजनक बयानों के कारण पहले से ही फजीहत झेल रही है, जिससे त्रीवेंन्द्र सरकार की साख तो गिर ही रही है साथ ही इसके दुष्परिणाम आगामी पंचायत चुनाव मे पार्टी को झेलने पड़ सकते हैं।
वहीं कुछ दिन पहले इन्ही टीवी पत्रकार ने विधायक चौधरी के एक बयान की भी खबर चलायी थी जिसमे विधायक चौधरी हरिद्वार से विवादित विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के प्रति सहानूभूति जताते हुए कह रहे थे कि ‘चैंपियन भाजपा मे आने के बाद से सुधर गये थे और भाजपा मे आने के बाद से उन्होने कई बार सार्वजनिक तौर पर भी माफी मांगी’। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर विधायक जी की बहुत किरकिरी हुयी। जिसके बाद से यह पत्रकार विधायक समर्थकों के निशाने पर रह रहे हैं। इन्ही विवादों के चलते पिछले कुछ दिनों से टीवी पत्रकार और विधायक समर्थकों मे सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी थी तो मजबूरन आज विधायक भरत सिंह चौधरी ने फेसबुक के माध्यम से इस घटनाक्रम पर स्पष्टीकरण दिया। फेसबुक पर लाइव आये विधायक महोदय ने टीवी पत्रकार पर साजिश के तहत उनकी छवि धूमिल करने का आरोप लगाया। उन्होने चैंपियन प्रकरण पर सफाई देते हुए कहा कि यह टीवी पत्रकार किसी मकसद से मेरे कार्यालय मे आये और मेरे बयान को काट छांटकर कर चैंपियन के समर्थन मे दिखाया गया जो कि गलत है साथ ही कहा कि मैं उत्तराखंड विरोधियों का समर्थक कभी भी नहीं रहा हूं। मेरे द्वारा कई महत्वकांक्षी कार्य किये गये लेकिन यह पत्रकार महोदय कहीं पर भी कवरेज के लिए नहीं आये।
इशारों मे पूर्व कैबिनेट मंत्री कण्डारी को घेरा
फेसबुक पर लाइव आये विधायक चौधरी ने इशारों इशारों मे टीवी पत्रकार को रूद्रप्रयाग से पूर्व विधायक और कैबिनेट मंत्री रहे दिग्गज नेता मातवर सिंह कण्डारी के ऐंजेन्डे के तहत कार्य करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘कि पिछले कुछ दशकों से जिन लोगों ने रूद्रप्रयाग पर राज किया था किन्तु अब जनता ने उन लोगों को नकार दिया है वही कुछ लोग अन्य स्थानीय लोगों की मदद से मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं। उनकी गतिविधियां पिछले दिनों रूद्रप्रयाग मे देखी गयी थी उनके की ऐजेंडे के तौर पर यह टीवी पत्रकार कार्य कर रहे हैं’।
यहां पाठकों की जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 22 जुलाई को पूर्व विधायक व मंत्री मातबर सिंह कण्डारी वृक्षा रोपण कार्यकृम मे रूद्रप्रयाग पहुंचे थे।
विधायक चौधरी ने कहा है कि वह टीवी पत्रकार के खिलाफ कानूनी सलाह भी ले रहे हैं और इस बाबत कल उन्होने एक पत्रकार वार्ता भी रखी है। भाजपा सूत्रों के अनुसार विधायक जी ने अपने सभी समर्थकों से इस मसले पर सोशल मीडिया पर टिप्पणी न करने का आदेश सुनाया है।
अब देखना होगा कि पहली बार विधानसभा पहुंचे विधायक चौधरी इस मामले पर कल प्रेस वार्ता मे क्या रुख रखते हैं क्योंकि विधायक जी भी जानते हैं कि मामला मीडियाकर्मी से जुड़ा है और त्रीस्तरीय पंचायत चुनाव भी नजदीक हैं वैंसे भी निकाय चुनावों मे रूद्रप्रयाग नगर पालिका सीट कांग्रेस के खाते मे चली गयी थी जिसका ठीकरा कार्यकर्ताओं ने विधायक जी के सिर फोड़ा था। प्रदेश मे पार्टी विधायक,मंत्री सहित विधानसभा अध्यक्ष के विवादित बोल और आपत्तीजनक बयानों के कारण पहले से ही फजीहत झेल रही है, जिससे त्रीवेंन्द्र सरकार की साख तो गिर ही रही है साथ ही इसके दुष्परिणाम आगामी पंचायत चुनाव मे पार्टी को झेलने पड़ सकते हैं।