दुर्गंध से छात्राओं का स्कूल जाना मुश्किल
कुड़े की दुर्गंध से दिनोदिन घट रही संख्या,नगर पंचायत के अधिकारियों को दुर्गंध ही नही लगती
अनुज नेगी
पौड़ी। नयार घाटी सतपुली अपनी प्राकृतिक सुंदरता को प्रतिदिन खोते जा रही है,नायर घाटी को प्रदूषित करने में नगर पंचायत भी अपनी कोई कसर नही छोड़ रहा।
नयार घाटी सतपुली में नगर पंचायत के कूड़े के दुर्गंध ने स्कूली छात्राओं का स्कूल जाना मुश्किल कर दिया है।जिसके कारण छात्रओं को अपना भविष्य अंधकार में दिखने लगा है।
जनपद पौड़ी गढ़वाल के राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय सतपुली के मुख्य गेट व नयार नदी के पास महीनों से नगर पंचायत सतपुली द्वारा खुलेआम कूड़ा फेंका जा रहा है।
कूड़े के पास दिनभर सूअर और अन्य जानवर उत्पात मचाते रहते हैं।जिसके कारण स्कूल के छात्राओ को पठन पाठन में दिक्कत का सामना करना पड़ता है।कूड़े की दुर्गंध से परेशान स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को नाक पर रुमाल लेकर स्कूल में पढ़ने को मजबूर करता है।
ताज्जुब की बात तो यह है कि नगर पंचायत सतपुली का खुद का कार्यालय स्कूल से ही लगा है,मगर नगर पंचायत सतपुली के अध्यक्षा व अधिकारियों को जरा भी कूड़े की दुर्गंध नही लगती,दुर्गंध लगेगी भी कैसे क्योंकि मोदी जी का ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत में जो ये अपनी पूरी भागीदारी निभा रहे हैं।
वहीं स्कूल प्रशासन का कहना है, ” कही बार हमने नगर पंचायत अधिकारी व जिला अधिकारी पौड़ी को कूड़े की शिकायत कर दी है.मगर प्रशासन की ओर से इस पर कोई भी ध्यान नही दिया जा रहा है, जिसके कारण छात्रओं में इंफेक्शन का ख़तरा बना हुआ है।”
स्कूल में दुर्गंध के कारण इस वर्ष छात्र संख्या में कमी आई है,अगर इसी प्रकार यहां स्कूल परिसर में दुर्गंध बनी रही तो आने वाले वर्ष में छात्राओं की संख्या जीरो हो सकती है जिसका जिम्मेदार सिर्फ नगर पंचायत सतपुली होगा।वहीं स्कूल की छात्राओं का कहना है “हमे मजबूरी में स्कूल आना पड़ता है। कुड़े की दुर्गंध के कारण स्कूल में पढ़ाई करने का मन नही करता है।अब सवाल यह बनता है अगर कूड़े की दुर्गंध से स्कूल में इंफेक्शन हुआ तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी !”
“शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर हम रोज कीटनाशक का छिड़काव करते रहते है, स्कूल के छात्रओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नही किया जायेगा, जल्द ही हम ट्रेंचिंग ग्राउंड मिल जाएगा।”
—सुशील बहुगुणा-अधिशासी अधिकारी सतपुली नगर पंचायत
“कूड़े निस्तारण के लिए नगर पंचायत को जमीन उपलब्ध करा दी गई है जल्द ही उस जगह कूड़े का निस्तारण किया जायेगा।”
—सुरेश चन्द्र डबराल-तहसीलदार सतपुली