नीरज उत्तराखंडी ,पुरोला उत्तरकाशी ।
कृषि विभाग की लापरवाही के चलते पुरोला,मोरी प्रखंड के दूर दराज ग्रामीणों को बांटी जाने वाली अमरूद ,नीबू आदि विभिन्न प्रजाति की हजारों पौध सडक किनारे सूखने को छोड़ दी गई है,जिसकी खोज खबर करनें वाला कृषि विभाग का कोई अधिकारी व कर्मचारी नहीं है।
क्षेत्र के काश्तकारों को नींबू,अमरूद,माल्टा दालचीनी आदि विभिन्न प्रजाति के पौध वितरण को कृषि विभाग ने हजारों पौध मंगाई जिसका वितरण मोरी-पुरोला क्षेत्र के किसानों को किया जाना है किंतु चार दिन पूर्व ट्रक पौध लेकर आया, पुरोला- मोरी रोड पर तहसील मुख्यालय से 4 किमी दूरी पर घुंडाडा तथा सुनाली में सडक किनारे उतार दिया गया जहां चार दिन से गांव के पशु पौध खा रहे हैं वहीं अधिकांश पौध सूखने की कगार पर हैं।
गांव के मनोज कुमार ने बताया कि एक ओर जंहा सरकार कृषि को रोजगार का जरिया बनाकर काश्तकारों की आय दुगना करनें को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों मदद का दावा कर रही है वहीं कृषि बजट का दुरुपयोग किया जा रहा है तथा किसानों को बांटने की बजाय चार दिन से पौधों को पशु खा रहे हैं, अधिकांश पौधे सूख गई है जबकि अभी तक कोई अधिकारी पौध सुध लेने वाला नही।
कृषि प्रभारी पितांबर सैनी ने बताया की घुडाडा सुनाली,श्रीकोट,देवरा समेत पुरोला क्षेत्र के कई गांव में बांटने को तीन दिन पहले पौध घुंडाडा में उतारी गई है जिसका सोमवार को वितरण किया जाना है,आज ही पौध उठा कर सुरक्षित स्थान पर रखवाई जायेगी।