राजकुमार अग्रवाल
जिला पंचायत के ठेकेदार वाहन चालकों से कर रहे अवैध वसूली ।
नाराज गाड़ी मालिकों ने लाल तप्पड़ पुलिस चौकी मे की शिकायत।
डोईवाला।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा डोईवाला में जिला पंचायत का ठेकेदार समय सीमा खत्म हो जाने के बाद भी ट्रक और ट्रेक्टर ट्राली से जिला पंचायत टैक्स की वसूली कर रहे हैं, जबकि गाड़़ी मालिकों का कहना है कि हम लोगों से वन विभाग टैक्स के रूप मे पहले ही पैसे ले लेता है, लेकिन उसके बाद भी जिला पंचायत के लोग गाड़ी मालिकों से अवैध रूप से वसूली कर रहे हैं।
देखिए वीडियो
इसका विरोध करते हुये बिल्डिंग मटेरियल महासंघ ने लाल तप्पड पुलिस चौकी मे शिकायत दर्ज कराते हुये अवैध वसूली मे लगे ठेकेदार और उसके लोगों पर कार्यवाही की मांग की।
लाल तप्पड़ पुलिस चौकी के इंचार्ज मे राम नरेश शर्मा ने बताया कि जिलापंचायत की अवैध वसूली के खिलाफ लाल तप्पड़ पुलिस चौकी पर बिल्डिंग मटीरियल महासंघ के तमाम लोग उनके पास आये थे और जिला पंचायत ठेकेदार द्वारा टैक्स लेने की बात कही है और साथ ही गाड़़ी वाले जब टैक्स नही देते हैं तो ठेकेदार के लोग गाड़ी वालों से बदसलूकी करते हैं।
इस मामले की जांच कराकर कार्यवाही करने की बात इंचार्ज राम नरेश शर्मा ने कही।
जिलापंचायत की अवैध वसूली के खिलाफ लाल तप्पड पुलिस चौकी पर बिल्डिंग मटीरियल महासंघ का विरोध प्रदर्शन हुआ जिसमे अध्यक्ष महा संघ हरिद्वार के सत्वीर तोमर,विनोद दुरियाल,पंकज सैनी,परमिंदर सिंह आदि लोग प्रमुुुख थे।