अपनी शांत वादियों के लिए विश्वविख्यात बद्रीनाथ हाइवे पर उस समय जम्मू जैसे धमाके गूंजने लगे, जब गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक में आग लग गई। हालांकि खतरे को भांपते हुए ड्राइवर और उसका साथी क्लीनर ट्रक से उतरकर भागने में सफल रहे, जिससे कोई जनहानि होने से टल गया, जबकि ट्रक के परखच्चे उड़ गए।
बद्रीनाथ हाइवे पर खांकरा के पास गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक पर शुक्रवार पूर्वाहन अचानक आग लग गई। बीच सड़क पर आग की लपटें और धमाकों की गूंज से प्रत्यक्षदर्शी व यात्री भी सहम गए। इससे सड़क के दोनों ओर कुछ दूरी पर ही वाहनों की लंबी कतारें लग गई और वाहनों के चक्के रुक गए। इस दौरान यात्रियों ने जे
ब से अपने-अपने मोबाइल बाहर निकाले और हादसे की वीडियो बनाने लगे। कुछ ही देर में यह वीडियो सोशल साइटों पर प्रदेशभर में वायरल हो गया। घटना के चलते करीब आंधे घंटे तक जाम लगा रहा। बताया गया कि उक्त ट्रक ऋषिकेश से २७० गैस सिलेंडरों को भरकर रुद्रप्रयाग जा रहा था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया। सूचना पर पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा और मोर्चा संभाल लिया।