कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के रामनगर में कांग्रेसी नेता और एक निजी स्कूल के निदेशक ने अति उत्साह में आकर जनता को संबोधित करते हुए रावण दहन के मौके को “अच्छाई पर बुराई की जीत” कह दिया।
देखिए वीडियो
नैनीताल जिले में रामनगर के पिरुमदारा में एक निजी स्कूल के निदेशक और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव शिशुपाल सिंह रावत ने रामलीला मैदान में अपने भाषण के दौरान राम की तारीफ में कई कसीदे पढ़े। निदेशक शिशुपाल भारी दर्शकों के बीच, पिरुमदरा आदर्श रामलीला समिति के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। अपने भाषण में शिशुपाल कुछ ऐसा कह गए कि सभी लोग स्तब्ध रह गए।
मंगलवार शाम दशहरे के दौरान मंच पर खड़े होकर उन्होनें दर्शकों से कहा कि वो ज्यादा समय नहीं लेंगे। नेताजी की जुबान फिसल गई और उन्होंने कहा कि दशहरे का त्यौहार “अच्छाई पर बुराई की जीत” का प्रतीक है। शीशपाल उत्तराखण्ड कांग्रेस में अहम जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं। मौजूद लोगों ने इसपर चुटकी ले ली। पढ़े लिखे लोग ही अगर सभा को इस तरह लापरवाही से संबोधित करेंगे तो लोग क्या सीखेंगे ?