अनुज नेगी
पौड़ी।आखिरकार दस सालों के लंबे इंतजार के बाद उत्तराखंड NIT को स्थायी परिसर मिलने जा रहा है.NIT सुमाड़ी के स्थायी कैंपस के शिलान्यास के लिए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य,
मानव संसाधन मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पौड़ी के सुमाड़ी में NIT भूमि का पूजन कर शिलान्यास किया।
आपको बतादे वर्ष 2009 में NIT सुमाड़ी के निर्माण को स्वीकृति मिली थी. जिसके बाद वर्ष 2014 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने NIT का शिलान्यास सुमाड़ी में कर चुके हैं, लेकिन बीते 9 सालों से NIT का स्थायी परिसर आज तक बन कर तैयार नहीं हो पाया,वर्तमान समय में NIT को श्रीनगर के पॉलीटेक्निक कॉलेज में संचालित किया जा रहा है। लंबे समय से कवायद के बाद आज NIT सुमाड़ी में स्थायी परिसर के निर्माण के लिए भूमि का शिलान्यास कर दिया गया है. ऐसे में समस्त क्षेत्रवासियों के लिए खुशी का लहर है. वहीं, NIT को अन्यत्र शिफ्ट किए जाने की लंबे समय से चल रहीं तमाम अटकलों पर विराम लग गया है।