वीडियो : प्रमुख की हार पर बौखलाए भाजपाई। तोड़फोड़।भीतरघात का आरोप

अनुज नेगी
पौड़ी। जनपद पौड़ी के पौड़ी ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में भाजपा की करारी हार के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी गुस्सा देखने को मिला,भाजपा के कार्यकर्ताओ ने जिला मुख्यालय में जमकर की तोड़फोड़ वही कार्यकर्तओं ने बीजेपी के बड़े नेताओं पर भितरघात का आरोप लगाया।

https://youtu.be/s85s91Snc6g

 

पौड़ी ब्लॉक प्रमुख पद के लिए काँग्रेस प्रत्याशी दीपक ख़ुगसाल ने भाजपा प्रत्याशी मनीषा पटवाल को महज एक वोट से पराजित कर सत्त्तारूढ़ भाजपा को बड़ा झटका दिया है।

देखिए वीडियो

https://youtu.be/4-LrIKSTElg

 

आपको बतादे पौड़ी ब्लॉक प्रमुख के लिये मतदान करने वाले भाजपा सदस्यों जिसमें शशि रतूड़ी का नाम मुख्य रूप से लिया जा रहा है और राज्यमंत्री घनानन्द की बहू सोनिया जिसने काँग्रेस प्रत्याशी के रूप में ज्येष्ठ प्रमुख का नामांकन करके पहले ही स्पष्ठ संदेश दे दिया था,पर इनपर भाजपा प्रत्याशी की हार का आरोप है,राज्यमंत्री घनानन्द “घन्नाभाई “की बहू सोनिया ने भाजपा प्रत्याशी भगवन्त सिंह नेगी को हरा कर ज्येष्ठ प्रमुख का पद भी काँग्रेस की झोली में डाल दिया है,कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पौड़ी विधायक मुकेश कोली और राज्यमन्त्री घनानन्द “घन्नाभाई” की इस सारे घटनाक्रम को मौन क्यों थे।


इस करारी हार से कार्यकर्ताओं भारी रोष है, कल शाम भाजपा जिला कार्यालय में तोड़फोड़ की गयी और भीतरघात के आरोपी शशि रतूड़ी और राज्यमन्त्री घनानन्द उर्फ “घन्नाभाई” को पद से हटाये जाने की माँग करते हुये जमकर नारेबाज़ी की गयी,अब देखना यह है कि भाजपा आलाकमान कार्यकर्ताओं के आक्रोश को किस तरह शान्त करता है?

Read Next Article Scroll Down

Related Posts