कमल जगाती/नैनीताल
उत्तराखण्ड के मुक्तेश्वर में सवेरे से भारी हिमपात हो रही है। पहाड़ी में जहाँ देखो चारों तरफ बर्फ की चादर बिछी हुई है। यहां बर्फ पड़नी लगातार जारी है।
नैनीताल जिले के पहाड़ी हिल स्टेशन मुक्तेश्वर और आसपास के क्षेत्रों में देर रात से हिमपात ने पर्यटन व्यवसाइयों के चेहरे खिला दिए हैं। क्षेत्र में जहां देखें, चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर ढकी हुई है । मुक्तेश्वर, पहाड़पानी, धानाचूली, मनाघेर, हड़तोला और सतबुंगा आदि ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में वर्ष की पहली बर्फबारी हुयी। क्षेत्र में बर्फबारी लगातार जारी है। बर्फबारी जहाँ पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है वहीं पर्यटन व्यवसाइयों और बागवानों और किसानों के चेहरे भी खिल गये हैं। बर्फबारी से खेतों में लगी मटर, लहसून, प्याज, गेहूं, जौ आदि की फसलों को फायदा हुआ है।
इन दिनों मटर की बुवाई, क्षेत्र में हुई है बार जिसके लिए बारिश और बर्फबारी काफी लाभदायक मानी जा रही है। बर्फ पेड़ों के ऊपर जैम गई है कि लोगों को इस बर्फबारी से परेशानी भी हो रही है। वाहन जहाँ-तहाँ फँस गये, लोगों को गंतव्य तक पहुंचने के लिये पैदल चलना पड़ रहा है। शादियों के सीजन में, अंतिम मौके पर बारातों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। धरि के राजकीय महाविद्यालय दोषापानी की छात्रा ममता ने बताया यहाँ कालेज में बी.ए.परीक्षा है। बर्फबारी से कालेज, स्कूल, आफिस जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। धारी क्षेत्र के धानाचूली, मनाघेर, सुन्दरखाल, जाडापानी, देवस्थल, चौरलेख, पहाडपानी, भटेलिया आदि क्षेत्रों में सुबह 4 बजे से ही बर्फबारी जारी है।