साध्वी पदमावती ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि उपचार के बहाने सरकार के इशारे पर उन्हें देररात दून अस्पताल ले जाया गया।जहां बदनीयती से पुरुष कर्मचारियों को उनके कमरे में भेजा गया।साध्वी का आरोप है कि त्रिवेंद्र सरकार उनकी हत्या कराना चाहती है।
देखिए वीडियो
साध्वी ने दून अस्पताल की सीएमओ व एक चिकित्सक पर उन्हें गर्भवती बताकर बदनाम करने का भी आरोप लगाया है। मातृसदन अब इसके लिए सौ करोड़ रुपये की मानहानि का दावा करने जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि साध्वी पदमावती 15 दिसंबर से गंगा की पवित्रता बहाल करने एवं संपूर्ण हरिद्वार क्षेत्र को खनन मुक्त करने की मांग को लेकर अनशन पर हैं।बृहस्पतिवार रात को प्रशासन ने स्वास्थ्य जांच के लिए उन्हें दून अस्पताल भर्ती कराया था।कीटोन नैगेटिव एवं अन्य जांचे सामान्य पाए जाने पर प्रशासन ने उन्हें कल रात रिलीव कर दिया था।जिसके बाद साध्वी ने वीडियो जारी कर सरकार व प्रशासन पर आरोप लगाए हैं।हालांकि दून चिकित्सालय की सीएमओ मीनाक्षी जोशी ने साध्वी के आरोपों का खंडन किया है।