उत्तराखंड सरकार द्वारा पिछले विधानसभा सत्र में चारधाम, जिसे बाद में देवस्थानम बोर्ड नाम दिया गया, पर केंद्र में भाजपा के बड़े नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा तीखा रुख अपनाने के बाद उत्तराखंड में चर्चा होने लगी है कि क्या देवस्थानम बोर्ड अस्तित्व में आ पाएगा या नहीं!
सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा उत्तराखंड के देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ न्यायालय में जाने की घोषणा के बाद आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति का आधिकारिक कैलेंडर जारी किया, जिसमें आगामी यात्रा का जिक्र किया गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद अपने फेसबुक पेज पर यह जानकारी दी है।
“आज श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के आधिकारिक वेब पोर्टल का शुभारंभ किया साथ ही मंदिर समिति की डायरी एवं कैलेंडर का भी विमोचन किया। पोर्टल में चारधाम यात्रा से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध की जाएगी, जिससे अब देश और दुनिया के किसी भी कोने से उत्तराखण्ड चारधाम यात्रा के सम्बन्ध में जानकारी आसानी से प्राप्त की जाएगी।”
मुख्यमंत्री द्वारा दी गई इस नई सूचना के बाद लोगों की जिज्ञासा एक बार फिर सुब्रमण्यम स्वामी के कदम पर आ टिकी की है कि क्या वह उत्तराखंड का देवस्थानम बोर्ड बचा पाएंगे!