Ad
Ad

वीडियो : विधवा की जमीन “हड़पने” को 50लोगों ने चलाए लाठी डंडे

कमल जगाती, नैनीताल

उधम सिंह नगर जिले में नगर पंचायत गूलरभोज के ग्राम चंदायन में रहने वाले जनजाति समाज के दर्जनों लोग सी.ओ.के कार्यालय पहुंचे। इन लोगों का आरोप था कि उनके गांव में रहने वाली अनुसूचित जनजाति समाज की विधवा भूरो देवी पत्नी स्व.चेतराम सिंह की भूमि है। जहां पर उन्होंने अपने रहने के लिये एक झोपड़ी बनाई है। इसी गांव में रहने वाला एक व्यक्ति इस जमीन पर कब्जा जमाना चाहता है। इसका मामला न्यायालय में चल रहा है। आज उस व्यक्ति ने कुछ अन्यों के साथ मिलकर विधवा को मारपीट कर भागने का प्रयास किया।

पीड़ित ने आरोप लगाया कि बीती 18 फरवरी को वो अपनी पुत्री बीना और सीमा के साथ घर में अकेली थी। अचानक 50 लोगों के साथ आरोपी लाठी डंडे लेकर घर मे घुस आया और उनपर हमला कर दिया। हमलावरों ने उसकी बेटियों को खींचकर अपने साथ ले जाने की कोशिश की, इतना ही नहीं, इन लोगों ने झोपड़ी में आग भी लगा दी। पीड़ित परिवार ने मुश्किल से भागकर अपनी जान बचाई। मारपीट की वारदात पीड़ित पक्ष की तरफ से किसी महिला ने कैमरे में कैद कर ली।

मारपीट का वीडियो 18 फरवरी का बताया जा रहा है जो अब तेजी से वायरल हो रही है। पीड़ित पक्ष ने सी.ओ.कार्यालय जाकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मैजिस्ट्रेट को रिपोर्ट देने की बात कही । पुलिस ने ये भी बताया कि जमीन का विवाद मैजिस्ट्रेट के न्यायालय में लंबित है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts