विजेंद्र राणा
उत्तराखंड संविधान संरक्षण मंच के अध्यक्ष दौलत कुंवर आज सरकार पर गरजे । उन्होंने पारंपरिक दाई के वेतन वृद्धि एवं ई रिक्शा चालकों कौन मुख्य सड़क से हटाए जाने के विरोध में प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया। दौलत कुंवर ने कहा कि पिछले 96 दिनों से हम धरना स्थल परेड ग्राउंड में बीस सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं, जिसका संज्ञान आज तक शासन द्वारा नहीं लिया गया। क्रमिक अनशन एवं सचिवालय का घेराव किया गया।
इस दौरान पुलिस ने आंदोलनकारियों हमारी लाठीचार्ज किया, जिससे कई आंदोलनकारी चोटिल हुए। इसके बावजूद भी सरकार ने इस प्रकरण का कोई संज्ञान नहीं लिया।
उत्तराखंड संविधान व अधिकार संरक्षण मंच के अध्यक्ष दौलत कुंवर ने यह कहा कि अगर प्रदेश सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो 18-3-2020 को धरना स्थल में माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की शव यात्रा निकाली जाएगी, जो गांधी पार्क से होते हुए घंटाघर के रास्ते लैंसडाउन चौक पर संस्कार किया जाएगा।
इस अवसर पर दौलत कुंवर, संयोजक संदीप कुमार पाल, संजय सिंह, सुरेंद्र रावत, रानी देवी, गुना देवी, प्यारी देवी, लक्ष्मी देवी, विमला, संतोषी, उषा, कल्पना, राजकुमार, फकीरचंद, सतपाल, मुकेश, संदीप चंद्र आदि सदस्य मौजूद थे।