घनसाली। समाजसेवी दर्शनलाल आर्य ने केंद्र व राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि कोरोना वायरस की वजह से आम जन खुद को असहज महसूस कर रहा है। 31 मार्च तक कोरोना वाइरस के खात्मे को छेड़ी गई मुहिम से गरीब मजदूर छोटा व्यापारी व अन्य लोग चिंताग्रस्त है। वह लोग किसी किसी तरह दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का लालन पालन कर रहा है। ऐसे लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट आ जायेगा।
सरकार को उचित व्यवस्था कर उसकी क्षतिपूर्ति का उनकी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति की व्यवस्था करनी चाहिए, जिससे उनका संकट कम हो सके।
समाजसेवी दर्शन लाल आर्य ने कहा कि पूरा देश प्रदेश बीमारी के प्रति चिंताग्रस्त है, लेकिन कोरोना की गम्भीरता को देखते हुये युद्ध स्तर पर केन्द्र सरकार और राज्य सरकार को प्रयास करने होंगे।
वर्तमान में सम्पूर्ण विश्व में कोरोना वायरस को लेकर तमाम देशों के साथ ही भारत में भी उक्त बीमारी को महामारी घोषित किया गया है, जिसमें सभी राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है कई राज्यों व शहरों को ३१ मार्च तक लॉकडाउन किया गया है।
दर्शनलाल आर्य कोरोना वाइरस के संक्रमण से बचाव हेतु घनसाली विधानसभा क्षेत्र में लगातार मास्क व सैनिटाइजर निशुल्क वितरित करने के साथ-साथ जागरूकता अभियान चला रहे हैं और लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
घनसाली विधानसभा क्षेत्र से अधिकांश गांव पलायन की वजह से खाली हो चुके हैं, लेकिन कोरोना वायरस पूरे विश्व में जिस प्रकार से महामारी का रूप दिन प्रतिदिन लेता जा रहा है, उसको देखते हुए अब लोग देश-विदेशों से गांव की ओर आ रहे हैं। जिसको देखते हुए ग्रामीण अंचलों में भी लोग खुद को असहज महसूस कर रहे हैं। ऐसे में सरकार को सबको विश्वास में लेकर समय रहते उचित कदम उठाने होंगे। जिससे कोरोना वायरस को हराया जा सके।