मनोज नौडियाल, कोटद्वार
कोटद्वार। स्पेन से दुगड्डा लौटे युवक गौरव गर्ग की कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आई थी। जिसका उपचार राजकीय बेस चिकित्सालय में चल रहा था। इसके बाद कराई गई गौरव की दोनों रिपोर्ट नेगेटिव आई है। युवक अब पूरी तरह से स्वस्थ है।
इसके आलावा कोटद्वार के 18 जमातियों की रिर्पोट भी निगेटिव आई है। इससे प्रतीत होता है कि चिकित्सालय प्रशासन ने युवक के उपचार में अपनी जीजान लगा दी थी।
सीएमएस डा. वागेश काला ने बताया कि राजकीय बेस चिकित्सालय में कोरोना लक्षणों के चलते युवक को भर्ती किया गया था। जिसकी पहली रिपोर्ट पाजीटिव आने के बाद इलाज चल रहा था। इलाज के बाद मरीज की सैंप्लिंग के लिये भेजी गयी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद फिर 24 घंटे के बाद एक और सैंपल भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट भी नेगेटिव ही आई है। उन्होंने बताया कि युवक को अभी ऐतिहातन 14 दिन तक क्वारंटाइन पर रखा जायेगा। युवक पूरी तरह से स्वस्थ है। इसके अलावा कोटद्वार के 18 जमातियों की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है।