कमल जगाती, नैनीताल
कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए नैनीताल बैंक ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंन्त्री राहत कोष में कुल 26 लाख रुपये की धनराशि जमा की है। बैंक चेयरमैन ने बताया कि आगे भी जरूरत पड़ने पर मदद की जाएगी।
नैनीताल बैंक के चेयरमैन दिनेश पंत ने बताया कि उनके बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वेच्छा और अपने निजी श्रोतों से लगभग 14 लाख रुपये का योगदान कोविड-19 वायरस से पीड़ित रोगियों के उपचार के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में दे रहे है।
बैंक कुल 15 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में दे रहे हैं। साथ ही 11 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में भी दे रहे हैं।
दिनेश पंत ने बताया कि बैंक कोरोना वायरस के प्रतिबंधों से उत्पन्न कठिन परिस्थितियों के दौरान भी निरंतर बैंकिंग सुविधाएं प्रदान कर समाज की सेवा कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर लॉकडाउन बढ़ाता है और जरूरत पढ़ेगी तो नैनीताल बैंक अपने सी.एस.आर.कोष से भी मदद करने के लिए तत्पर रहेगा।