मनोज नौडियाल
कोरोना महामारी के नाम पर फैली अफरातफरी के बीच जहां कुछ लोग खुले हाथों से मदद और दान कर रहे हैं, वही कुछ तस्करों और भ्रष्टाचारियों की पौ बारह हो गई। इसमें भाजपा के नेता अथवा उनके परिवारों से संबंध रखने वाले लोग भी बड़ी संख्या में हैं।
शराब तस्करों निकले ये भाजपाई
देहरादून के करनपुर में भाजपा के मंडल कार्यकारिणी सदस्य जतिन अरोड़ा शराब तस्करी में गिरफ्तार हो गए और करणपुर वार्ड के महामंत्री रवि कुमार अरोड़ा फरार हो गए।
भाजपा महिला के पति की “सस्ते गल्ले की दुकान का राशन जनरल स्टोर मे मिला।”
अल्मोड़ा में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से गरीबों का राशन जनरल स्टोर में सप्लाई हो रहा था। पुलिस ने जनरल स्टोर वाले पिता पुत्र अनूप सिंह और देवेंद्र सिंह को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन सस्ता गल्ला विक्रेता राहुल पंत पर रहम दिली दिखा दी क्योंकि सस्ता गल्ला विक्रेता राहुल पंत की पत्नी भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष हैं। चर्चा है कि इसीलिए राहुल पंत की गिरफ्तारी नहीं हुई। अब एसडीएम के भी सुर बदले हुए नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि जनरल स्टोर वाले अनूप सिंह की दुकान पर 9 बोरों में 450 किलोग्राम चावल अनधिकृत रूप से पाया गया।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि यह राशन रानीधारा के सस्ता गल्ला विक्रेता राहुल पंत की दुकान से आया बताया है। एसडीएम का कहना है कि फिलहाल सस्ते गल्लेे की दुकान सीज कर दी गई है और अब स्टॉक चेक किया जाएगा।
चर्चा है कि सस्ता गल्ला वाले को प्रशासन और पुलिस बचाना चाह रही है।
कोटद्वार नगर निगम मे “सैनिटाइजर की जगह पानी”
कोटद्वार नगर निगम में सैनिटाइजर मशीनें खराब निकली तथा सैनिटाइजर की जगह ड्रमों में पानी पाया गया। यह देखकर कोटद्वार नगर निगम के पार्षदों ने हंगामा कर दिया।
निगम द्वारा कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव के लिए स्प्रे मशीनें लाई गई थी लेकिन यह मशीनें खरााब पड़ी है इसलिए कहीं छिड़काव नहीं हो रहा है।
पार्षदों नेेेे आरोप लगाया कि कमीशन खोरी के कारण घटिया सामान लाया गया जो खराब हो गया।
पार्षदोंं ने आरोप लगाया कि सैनिटाइजर की जगह पानी के ड्रम खरीदे जा रहे हैं। पार्षदोंं ने नगर निगम में प्रदर्शन करने के बाद उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।