विकासनगर ,सतपाल धानिया
स्मैक के खेप के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
अंतर्राष्टीय बाजार में दो करोड़ रुपए कीमत है बरामद स्मैक की
आरक्षी श्रीकांत मलिक की मुस्तैदी से पकड़े गए तस्कर
विकासनगर कोतवाली पुलिस द्बारा स्मैक की बड़ी खेप के साथ दो तस्करों क़ो गिरफ्तार करने में सफलता पायी है दोनों आरोपी सब्जी के ट्रक में स्मैक की तस्करी कर उत्तराखंड ला रहे थे एस पी देहात परमिंदर डोभाल ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से क्षेत्र में बरेली से स्मैक लाकर उत्तराखंड में तस्करी करते थे लॉक डाउन की वजह से अतिआवश्यक वस्तुओ के वाहनो क़ो आवागमन की छुट दी हुयी है जिसका फायदा यह तस्कर उठा रहे थे हर्बर्टपुर चौकी में तैनात आरक्षी श्रीकांत मलिक की मुस्तैदी के चलते दोनों स्मैक तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े बरामद स्मैक पाँच सौ ग्राम है जिसकी अंतर्राष्टीय बाजार में कीमत दो करोड़ रुपए बतायी जा रही है एस पी देहात परमिंदर डोभाल ने बताया कि पकड़े गए तस्करों में शेरदीन पहले भी तीन बार मादक पदार्थो की तस्करी में जेल जा चुका है साथ ही दूसरे आरोपी अशफाक क़ा आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है तस्करी में प्रयुक्त वाहन क़ो भी पुलिस द्बारा सीज कर दिया गया है साथ ही पुलिस मादक पदार्थ तस्करी में इनके तार किस किससे जुड़े है उन पहलुओ पर भी जांच कर रही है साथ ही प्रकरण से जुड़े अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी कर गुंडा एक्ट में निरुद्ध करने की तैयारी भी पुलिस द्बारा की जा रही है तो वही उच्चाधिकारियों द्बारा तस्करों क़ो पकड़ने के लिऐ सक्रियता और मुस्तैदी से कार्य करने वाले आरक्षी श्रीकांत मलिक की भी जमकर सराहना की है श्रीकांत मलिक द्बारा पूर्व में सहसपुर थाने में तैनाती के दौरान भी मादक पदार्थ तस्करों क़ो जेल भिजवा कर मादक पदार्थ तस्करों की कमर तोड़ने क़ा किया गया था लॉक डाउन क़ा पालन करवाने के साथ साथ मादक पदार्थ तस्करों पर कार्यवाही और गिरफ्तार करना चुनौतीपूर्ण कार्य है लेकिन श्रीकांत मलिक द्बारा समझदारी और मुस्तैदी का परिचय देते हुए एक बहुत बड़ी स्मैक की खेप क़ो पकड़वा कर क्षेत्र के युवाओ क़ो नशे की दलदल में जाने से भी बचाया गया है