अमित मिश्रा/देहरादून
लॉकडाउन में गरीबों और असहाय लोगों की मदद करने को समाज का हर वर्ग बढ़-चढ़कर सामने आ रहा है। ऐसा ही देहरादून के चैरिटी फॉर ह्यूमन कॉस ग्रुप से जुड़े व्यापारी भी तन-मन-धन से ऐसे लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं।
सुदेश अग्रवाल बताते हैं कि चैरिटी फॉर ह्यूमन कॉस व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े व्यापारियों ने लॉकडाउन में गरीब व असहाय लोगों के संकट को देखते हुए उनकी मदद का फैसला लिया है। इसमें मुख्य रूप से सुदेश अग्रवाल, दीपक सिंघल, राजकुमार मित्तल, अंकुर जैन, राजेश मित्तल, राजीव गोयल, नितिन जैन, अरुण कुमार, राजकिरण जैन, कमल जैन, सुभाष अग्रवाल, दीपक महावर, विवेक जैन, संजय जैन, सुरेश निझोंन, राहुल अग्रवाल, गौरव गुप्ता, सितांशु गुप्ता आदि सक्रिय सदस्य हैं, जो आपस में मिलकर अपने सहयोगियों व मित्रों से धन एकत्र करके गरीब और वंचित लोगों को लॉकडाउन में मुफ्त राशन उपलब्ध करवा रहे हैं। यह ग्रुप पिछले 25 दिनों से जरूरतमंदों को मुफ्त राशन बांट रही है।
अलग अलग थाना क्षेत्र में अब तक करीब 450 पैकेट राशन किट गरीब मजदूरों व बिना राशन कार्ड वालों तक पहुंचाया जा चुका है।
ग्रुप के सदस्य दीपक सिंघल बताते हैं कि आज हमने 600 पैकेट और तैयार किए हैं, जिसमें आज 60 पैकेट बिंदाल चौकी के सहयोग से कुम्हार मंडी में और 60 पैकेट लक्खी बाग पुलिस चौकी के सहयोग से बांटे गए। अगले 3 दिन में लगभग 550 पैकेट अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बांटा जाएगा।
दीपक सिंघल ने बताया कि हर पैकेट में आटा, चावल, दाल, चीनी, नमक, चायपत्ती, तेल, मसाला, साबुन, आलू, प्याज रखा गया है। जिससे जरूरतमंद लोगों को कम से कम 15 दिन तक का राशन की दिक्कत नहीं होगी।
दीपक सिंघल बताते हैं कि हम सभी व्यापारी भाईयों की स्वयं की दुकानें पिछले एक महीने से बंद हैं। कमाई का साधन नहीं है। कर्मचारियों का वेतन, किश्तें, बिजली बिल इत्यादि सब दे रहे हैं। इसके बावजूद हम सभी व्यापारी लोग मानवता धर्म निभाते हुए गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए योगदान दे रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक सामथ्र्य है, तब तक ऐसे लोगों की सेवा करने को हम पीछे नहीं हटेंगे।