देहरादून। दून के एसडीएम सदर कार्यालय में पास बनाने के लिए ऐसी होड़ मची कि लोग सोशल डिस्टेसिंग को ही भूल गए। इससे स्पष्ट होता है कि आम जनता पर ही नियम लागू होते हैं, जबकि खास पर यह लागू नहीं होते।
आज बृहस्पतिवार सुबह की इन तस्वीरों को देखकर आप आसानी से समझ सकते हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग की किस तरह धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। यह एसडीएम सदर कार्यालय देहरादून है, जहां दुकानदार व अन्य लोगों ने पास बनाने की होड़ में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को ही तोड़ डाला।
एडवोकेट अरुण खन्ना ने इस तरह सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों पर सवाल उठाते हुए कहते हैं कि अपने व दूसरों की जान के साथ खिलवाड़ करने के लिए ऐसी होड़ क्यों और कैसे मची? आखिर पुलिस कर्मियों की बात सुनने को ये लोग तैयार क्यों नही हैं? खन्ना कहते हैं कि ऐसे लोग स्वयं के साथ ही दूसरों के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं।