देहरादून। सार्वजनिक स्थान पर मास्क न लगाकर पीएम मोदी की सोशल डिस्टेंसिंग वाली अपील का उल्लंघन करने पर कोटद्वार के पत्रकार ने एसडीएम व नगर आयुक्त के खिलाफ तहरीर दी है।
बताते चलें कि कोटद्वार के एसडीएम एवं नगर आयुक्त योगेश मेहरा बिना मास्क पहने विभिन्न जगहों र निरीक्षण कर रहे हैं। अधिकारियों द्वारा ही नियमों का इस तरह का उल्लंघन करना आश्चर्यजनक होने के साथ ही कई सवाल भी खड़े करता है। आखिर अधिकारी वर्ग द्वारा भारत सरकार की गाइडलाइन की धज्जियां क्यों उड़ाई जा रही है?
तहरीर
बताते चलें कि योगेश मेहरा बुधवार को एसएसपी पौड़ी कोटद्वार की स्थिति का निरीक्षण करने गए थे। उन्होंने कोटद्वार थाने में पुलिस की बैठक ली और उसके बाद वह कौडिय़ा चौकी के निरीक्षण के लिए चले गए। इस दौरान वह बिना मास्क पहने ही तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहे हैं।सवाल यह है कि उच्चाधिकारी इस प्रकार के अधिकारियों के इस गैरजिम्मेदारा रवैया से चुप क्यों हैं? सवाल यह भी है है कि क्या भारत सरकार की यह गाइडलाइन सिर्फ आम आदमी पर ही लागू होती है?
इस संबंध में एसडीएम कोटद्वारा से जब संपर्क किया गया तो उनका फोन बंद जा रहा था। संपर्क होते ही उनका पक्ष भी अपडेट किया जाएगा।
पौड़ी के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर का कहना था कि कोटद्वार वाला मामला उनके संज्ञान में नहीं है, लेकिन हो सकता है कि थोड़ी देर के लिए मास्क हटा दिया गया हो। अन्यथा तमाम अधिकारी-कर्मचारियों की ही मेहनत है कि पौड़ी जनपद आज ग्रीन कैटेगरी में शामिल हो गया है। उनका कहना था कि नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।