कुलदीप राणा
कौन अफसर हुआ हलका:कौन हुआ भारी
सूबे की टीएसआर सरकार ने शासन में अधिकारियों के दायित्व को एक बार फिर ताश के पत्तों की तरह फेंट दिया है।
एक तरफ जहां सीनियर आईएएस अधिकारी रणबीर सिंह के विभागों में कटौती की है वहीं हरबंस चुघ और सबिन बंसल को भारी भरकम विभाग से नवाजा है । केंद्र से डेपुटेशन पूरा कर लौटे तेजतर्रार आईएएस दिलीप जवालकर को गढ़वाल का कमिश्नर व स्मार्टसिटी परियोजना का सीईओ बना कर इन पदों के लिए लॉबिंग कर रहे अधिकारियों को भी संदेश देने का प्रयास किया है।
हाल ही में मंत्री रेखा आर्य से विवाद के कारण दबाव में अल्मोड़ा के डीएम पद से हटाए गए साबिन बंसल के दायित्वों में जिस तरह से बढ़ोतरी की गई है, उससे मंत्रिमंडल के सहयोगियों को भी त्रिवेंद्र रावत ने साफ-साफ संदेश दे दिया है । इस प्रकार कुल 10 आईएएस और 8 पीसीएस अधिकारियों के तबादले हुए है। तबादलों की लिस्ट निम्नवत है :