जगदंबा कोठारी
देहरादून जिले में कोरोना का एक और मामला सामने आया है। ऋषिकेश एम्स में एक मेडिकल ट्रेनी में कोरोना का मामला सामने आया है। यह ट्रेनी 26 वर्ष की है और मूल रूप से केरल की रहने वाली है। यह ट्रेनी ऐम्स से कोर्स करने के बाद यही इंटर्न का काम कर रही थी और 16 अप्रैल से इमरजेंसी ड्यूटी में थी। काफी लंबे समय से वह एम्स से बाहर तक नहीं गई थी। किंतु 28 अप्रैल को कोरोनावायरस लक्षण पाए जाने पर उन्हें आइसोलेट कर दिया गया था और आज उनमें कोरोनावायरस की हुई है। एक के बाद एक स्वास्थ्य कर्मियों की संक्रमित होने से एम्स प्रशासन में स्थिति काफी चिंताजनक हो गई है
अब उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 58 हो गई है। देर रात एक मई को यह केस देहरादून से सामने आया है और इसका सैंपल एम्स ऋषिकेश की लैब में जांच के लिए भेजा गया था।
अब तक कुल 6591 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त की गई है, जिसमें से 6533 सैंपल नेगेटिव आए हैं।