जगदंबा कोठारी
उत्तराखंड में आज कोरोनावायरस 62 मरीजों के सैंपल पॉजिटिव आए हैं उत्तराखंड में अब तक के कुल कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 411 हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुबह जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 51 मरीज का आंकड़ा सामने आया था शाम की बुलेटिन में एक और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। हरिद्वार से यह बालक मात्र 9 साल का है तथा मुंबई से ट्रेन के द्वारा हरिद्वार पहुंचा था।
इसके अलावा एम्स ऋषिकेश से 11 मरीजों के सैंपल पॉजिटिव आए हैं जिनमें से 4 मरीज हरिद्वार से पॉजिटिव पाए गए थे। तथा नरेंद्र नगर टिहरी से भेजे गए 6 सैंपल भी पॉजिटिव पाए गए।
एक कोरोनावायरस से पीड़ित मरीज कल राशन वितरण के दौरान कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के कार्यक्रम में भी शामिल दिखा था। आज इसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है इससे काफी हलचल मची हुई है और नेताओं द्वारा सोशल डिस्पेंसिंग का पालन न करने को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कार्यक्रम में स्थानीय विधायक और पार्षद भी शामिल थे।
कंटेनमेंट जोन
कोरोना मरीज मिलने के बाद EWS कॉलोनी होगीं सील isbt के निकट स्थित है जिसके पूरब दिशा में 25 से 28 नम्बर ब्लॉक एम.डी.डी.ए. पश्चिम दिशा में 33 से 36 नम्बर लॉक एम.डी.डी.ए. उत्तर दिशा में आईएसवीटी को containment Zone घोषित किया गया।
संक्रमण मरीज के चलते सेवला कला का एक हिस्सा भी कंटेनमनेट जोन बना। सार्थक सेवल कला का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में रोवला कलां रोड, पश्चिम दिशा में बी ब्लॉक ओम सार्थक बिल्डिंग, उत्तर दिशा में रॉक वैली लेन तथा दक्षिण दिशा में दून साउथ पार्क अवस्थित है, को Containment Zone बना।