जगदंबा कोठारी, ऋषिकेश।
ऋषिकेश स्थित एम्स में कोरोना संक्रमित मरीजों के मरने का सिलसिला थम नहीं रहा। जहां दून अस्पताल से संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं वही एम्स ऋषिकेश में लगातार संक्रमित मरीजों के मरने के आंकड़े बढ़ रहे हैं। आज 18 वर्षीय युवक जो कोरोना पॉजिटिव था, कुछ देर पहले उसकी मृत्यु हो गई।
18 वर्षीय यह युवक बिजली के करंट से घायल हो गया था जिसका उपचार एवं एम्स ऋषिकेश मेंचल रहा था।
दो माह पूर्व इस युवक को छत में करंट लगा था। जिस कारण उसे उस वक्त यहां भर्ती किया गया था। उसके एक हाथ और पैर का कुछ हिस्सा काटना पड़ा था। एम्स निदेशक के स्टाफ ऑफिसर व कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ मधुर उनियाल ने बताया कि पूर्व में इलाज के बाद मई के प्रथम सप्ताह में इस युवक को यहां से छुट्टी दे दी गई थी। 27 मई को वह स्वयं को दिखाने ओपीडी में आया था। उस रोज इसका कोविड-19 सैंपल लेने के बाद आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया था। 29 मई को युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। ऋषिकेश के गढ़ी श्यामपुर निवासी 18 वर्षीय युवक की रविवार की सुबह मृत्यु हो गई। मृतक के स्वजनों को सूचित कर दिया गया है।
इसकी मौत के साथ ही प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 6 पहुंच चुका है।