आज सड़क निर्माण को 20 दिन हो गए हैं। पिथौरागढ़ के टुंडा चौड़ा ग्राम सभा युवाओं ने अपनी ग्राम सभा से सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ किया, जिसमें आज आसपास की तीन और ग्राम सभा ग्रामसभा इटाना की प्रधान ग्रामसभा दुगई आगर ग्रामसभा खेती गांव की सभी युवा इस सड़क निर्माण मे अपनी भागीदारी देने के लिए आगे आए हैं।
दूसरे गांव की लोग भी आए साथ
ग्राम प्रधान मनीषा देवी और उनके पति गोविन्द सिंह के साथ ईटाना के प्रधान लक्ष्मी देवी और उनके पति राजेन्द्र सेलाकोटी के साथ उनके गांव वाले और समाज सेवी मोहन जोशी और उनके गांव दुगई आगर के युवा भी इस मुहिम में शामिल हुए।
देखिए वीडियो
आज सड़क निर्माण को 20 दिन हो गए हैं। पिथौरागढ़ के टुंडा चौड़ा ग्राम सभा युवाओं ने अपनी ग्राम सभा से सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ किया, जिसमें आज आसपास की तीन और ग्राम सभा ग्रामसभा इटाना की प्रधान ग्रामसभा दुगई आगर ग्रामसभा खेती गांव की सभी युवा इस सड़क निर्माण मे अपनी भागीदारी देने के लिए आगे आए हैं।
दूसरे गांव की लोग भी आए साथ
ग्राम प्रधान मनीषा देवी और उनके पति गोविन्द सिंह के साथ ईटाना के प्रधान लक्ष्मी देवी और उनके पति राजेन्द्र सेलाकोटी के साथ उनके गांव वाले और समाज सेवी मोहन जोशी और उनके गांव दुगई आगर के युवा भी इस मुहिम में शामिल हुए
पिथौरागढ़ गंगोलीहाट के ग्रामसभा टुंडाचौड़ा में ग्रामीण कर रहे हैं सड़क का निर्माण
उत्तराखंड पिथौरागढ़ के दूरस्थ ग्राम सभा टुंडा चौड़ा जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर है।। क्षेत्र में जिला मुख्यालय जाने के लिए एक ही सड़क है। ग्रामीणों की बरसों से सड़क निर्माण के लिए मांग की जा रही है लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
ऐसा नहीं कि गांव वालों ने कभी सड़क की मांग उठाई ही नहीं, विभिन्न स्तरों से स्थानीय विधायक से लेकर उच्च स्तर तक कई बार सड़क की मांग उठाई गई लेकिन गांव वालों के हाथ निराशा ही लगी।
शहर में नौकरी छोड़कर गांव में संभाली कमान
पिछले वर्ष हुए ग्राम प्रधान के चुनाव के दौरान करीब 17 सालों से बाहर नौकरी कर रहे गोविंद सिंह और उनकी पत्नी नौकरी छोड़ कर अपने गांव के विकास के लिए गांव आकर ग्राम प्रधान का चुनाव लड़े महिला सीट होने के कारण गोविंद सिंह की पत्नी मनीषा देवी ने चुनाव लड़ा और भारी बहुमत से विजय हासिल किया एक पढ़ी-लिखी उम्मीदवार होने के कारण ग्राम प्रधान मनीषा देवी और उनके पति गोविंद सिंह ने गांव में आने के बाद वर्षों से विकास की बाट जोह रहे गांव में चार बड़े सीसी मार्गों का निर्माण कराया और जल संरक्षण के लिए चार तालाब और सैकड़ों छोटे गड्डों का निर्माण करवाया, साथ ही गांव के युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए सड़क निर्माण की अलख जगाई।
गोविंद सिंह और उनकी पत्नी द्वारा प्रतिनिधित्व करते हुए युवाओं को आगे किया और पिछले 20 दिनों से गांव में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है।
इस सड़क निर्माण के दौरान कृषि भूमि को गांव वालों ने सड़क निर्माण के लिए दान कर दिया, साथ ही इस सड़क निर्माण के होने से आसपास के 4 गांवों को इसका फायदा मिलेगा और साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज तक सड़क पहुंचने में सुविधा होगी। लगभग 3 किलोमीटर इस सड़क का निर्माण होना है, जिसके अंतर्गत एक बाजार भी आता है।