पाटी में दो कोरोना संदिग्ध मिलने से स्वास्थ विभाग में हड़कंप तो लोगों में ख़ौफ़
* दंपत्ति की गलत सूचना से क्षेत्र में डर का माहौल
* दिल्ली से आए दंपत्ति ने कह दी लखनऊ से आने की बात
———————————————-
सूरज लडवाल
चम्पावत जिले के पाटी ब्लॉक अंतर्गत चौड़ासौन गाँव में क्वारनटाइन किए गए दंपत्ति की शुक्रवार को रैपिड टैस्ट में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया । रिपोर्ट पॉजिटिव आने से क्षेत्रीय लोगों में भी डर का माहौल बना हुआ है ।
हुए थे होम क्वारंटाइन
रैपिड टैस्ट में पॉजिटिव पाए गए दंपत्ति में पुरुष की उम्र लगभग 53 वर्ष और महिला की उम्र 45 वर्ष है । सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक दंपत्ति दिल्ली से आए थे जिन्हें संस्थागत क्वारनटाइन किया जाना था । लेकिन दंपत्ति ने स्वास्थ कर्मियों को गुमराह करते हुए खुद को दिल्ली के बजाय लखनऊ से आने की बात कही । जिसके बाद उन्हें होम क्वारनटाइन किया गया था । जिसके बाद दंपत्ति द्वारा दी गई गलत सूचना की भनक लगते ही प्रशासन हरकत में आ गया और दंपत्ति का रैपिड टैस्ट किया गया । जिसमें दोनों पॉजिटिव पाए गए हैं ।
दंपत्ति के पॉजिटिव पाए जाने की खबर मिलते ही क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है । प्रभारी चिकित्साधिकारी डा आभास सिंह का कहना है दोनों दंपत्ति रैपिड टैस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं ।
रैपिड टेस्ट में पाजिटिव
डा आभास सिंह का कहना है रैपिड टैस्ट के आधार पर कोरोना पॉजिटिव होने की अधिकांश संभावना रहती है लेकिन इसकी सौ फीसदी पुष्टि नहीं की जा सकती है । इसीलिए दंपत्ति के सेम्पल जाँच के लिए सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी भेजे गए हैं । और दम्पत्ति को संस्थागत क्वारनटाइन किया गया है ।
छुपाई ट्रैवल हिस्ट्री
बताते चलें कि क्षेत्र में तमाम लोग प्रशासन की आँखों में धूल झोंककर और गलत जानकारी देकर होम क्वारनटाइन होने की जुगत में लगे हुए हैं । जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है । और अब लगने लगा है कि लगातार आ रहे प्रवासियों की सटीक जानकारी जुटाने के लिए प्रशासन को और कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी । और झूठी जानकारी देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनी पड़ेगी । जिससे पहाड़ी जिले में कोरोना का कहर न बढ़ सके ।