पतंजलि की कोरोनिल जीवन रक्षक औषधि, अब कोटद्वार में भी उपलब्ध
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। अब कोटद्वार में भी पतंजलि की कोरोनिल जीवन रक्षक औषधि आ गयी है। शुक्रवार को कोटद्वार के मालवीय उद्यान स्थित पतंजलि की मेगा मार्ट में कोरोनिल जीवन रक्षक औषधि की लॉन्चिंग इंटर कॉलेज दिउला पौखाल के प्रवक्ता, समाजसेवी शशिभूषण अमोली व मेगा मार्ट के मालिक दिनेश जुयाल द्वारा संयुक्त रूप से की गई।
गौरतलब है कि, पतंजलि द्वारा कोरोना से लड़ने के लिए कोरोनिल जीवन रक्षक औषधि की लॉन्चिंग की गयी थी। जो लांचिग के तुरंत बाद विवादों में भी घीर गयी थी। परन्तु अब आयुष मंत्रालय से प्रमाणित होने के बाद कोटद्वार में भी इस औषधि की लॉन्चिंग हो चुकी है। एक ओर आम आदमी इस वैश्विक महामारी में अपने जीवन को लेकर चिंतित है, वहीं इस औषधि के उपलब्ध होने से कोटद्वार सहित अन्य क्षेत्रों में खुशी का माहौल है।
मेगा मार्ट के स्वामी दिनेश जुयाल ने बताया कि, कम दाम में इस जीवन रक्षक औषधि के साथ ही रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने हेतु दवा, फेफड़ों की सुरक्षा हेतु दवा भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि, प्रात: 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक लोगों को यह दवा उपलब्ध हो सकती है।