हल्द्वानी के अस्पताल में गर्भवती महिला मिली कोरोना पॉजिटिव। डॉक्टर्स नर्स सहित 14 कर्मचारी हुए क्वारंटाइन
रिपोर्ट- विशाल सक्सेना
हल्द्वानी। कोरोनावायरस के संक्रमण का फैलाव अब तेजी से हो रहा है। ताजा मामला हल्द्वानी का है। जहां सुशीला तिवारी अस्पताल में संक्रमित पाई गई है। बताया जा रहा है कि, उक्त महिला दो निजी अस्पतालों में गई थी, जिसके बाद वहां खलबली मची हुई है। मुखानी स्थित एक नर्सिंग होम और एक अन्य निजी अस्पताल में ओपीडी प्रभावित हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार संक्रमित गर्भवती महिला अलग-अलग निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए गई थी।
नैनीताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल के दो डॉक्टर समेत पांच कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया गया है। इसके अलावा मुखानी स्थित एक नर्सिंग होम के बाहर स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर व कर्मचारियों के लिए क्वारंटाइन का नोटिस भी चिपकाया है। अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारियों की कोविड-19 रिपोर्ट आने के बाद ही ओपीडी के लिए आगे के निर्देश जारी किए जाएंगे। इसके अलावा कालाढूंगी रोड स्थित निजी अस्पताल में एक मरीज जांच के लिए पहुंचा था। बाद में वह सुशीला तिवारी में कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया। इसके चलते प्रशासन ने तीनों अस्पतालों के डॉक्टर नर्स सहित 14 कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया है।