एसएसबी के 50 जवानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया
थराली / गिरीश चंदोला
थराली विकासखंड के ग्वालदम के अंतर्गत शस्त्र सीमा संगठन (एसएसबी) ग्वालदम ट्रेनिंग सेंटर में एक साथ 50 जवानों के कोरोना पाॅजिटिव मिलने से पर्यटन नगरी ग्वालदम सहित पूरी पिंडर घाटी में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण को लेकर हड़कंप मच गया हैं।सभी पाॅजिटिव जवानों को फिलहाल एसएसबी के सेंटर में रख कर उपचार किए जाने की बात सामने आई हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के चिकित्सक डॉ नवनीत चौधरी ने बताया कि गत दिनों सेलागुड़ी (आसाम) से 117 जवान विशेष ट्रेनिंग के लिए एसएसबी ग्वालदम के बिनातोली नामक स्थान पर ट्रेनिंग के लिए लाये गये थे।उन सभी जवानों का पिछले सोमवार को एसएसबी प्रशासन की पेशकश पर रेंडम सैम्पलिंग की गई थी।
बताया कि गुरुवार की देर सांय जब रिपोर्ट मिली तो 117 जवानों में से 50 जवान की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है। बताया कि सभी जवानों के एसएसबी ग्वालदम के बिनातोली पहुंचने के बाद एहतियातन सभी जवानों को होम क्वारंटन में रखा गया था। डॉ चौधरी ने बताया कि रिपोर्ट के बारे में एसएसबी के ग्वालदम प्रशासन को बता दिया गया हैं।
फिलहाल सभी को बिनातोली में रखा गया हैं। एक साथ 50 जवानों के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद ग्वालदम स्थित एसएसबी कैंपस के साथ ही पूरे ग्वालदम के अलावा पिंडर घाटी में भी हड़कंप मच गया हैं। यहां थराली के उपजिलाधिकारी केएस नेगी ने बताया कि एसएसबी के पास स्वयंम के तमाम संसाधन मौजूद हैं।
जिससे वे संक्रमितों का उपचार कर सकता हैं। इसके अलावा उनका कैंपस आबादी क्षेत्र से हटकर है। इससे आबादी क्षेत्र में संक्रमण फैलने का खतरा कम हैं। इसके बावजूद प्रशासन पूरी तरह से एहतियातन कदम उठाए हुए हैं। उन्होंने अफवाओं पर ध्यान ना देने की आम जनता से अपील भी की है।