कोरोना गाईडलाइन को ठेंगे पर रख कांग्रेस ने किया शक्ति प्रदर्शन

कोरोना गाईडलाइन को ठेंगे पर रख कांग्रेस ने किया शक्ति प्रदर्शन

गदरपुर। केंद्र सरकार द्वारा पास किये गये किसान बिल के विरोध में इन दिनों कांग्रेस कार्यकर्ता भी सड़क पर उतर आये। मंगलवार को वरिष्ठ नेता किशोर कुमार के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने जलूस निकाल मोदी के किसान विरोधी बिल का विरोध किया। जलूस में किसानों द्वारा प्रयुक्त होने वाले मुख्य साधन व कृषि कार्यों के लिए प्रयुक्त होने वाली बग्गी पर सवार होकर केन्द्र सरकार के किसान बिल का कड़ा विरोध किया गया।

इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि, केंद्र सरकार ने जो बिल पास किया है वह किसान विरोधी है। जब तक इस बिल को वापस नहीं लिया जाता तब तक कांग्रेस किसानों के साथ विरोध करती रहेगी।

खेमपुर जिला पंचायत सदस्य कुमारी सुमन ने कहा कि, आज हम लोग एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। यह एकमात्र साधन है केंद्र सरकार पर दबाव बनाबे का, कांग्रेस किसान बिल का विरोध करती है तथा आगे भी करती रहेगी।

वरिष्ठ नेता शैलेंद्र शर्मा ने कहा कि, पेट्रोल-डीजल का रेट बढ़ाने, युवाओं को बेरोजगार करने के बाद खेती एकमात्र जीविका का साधन है। लेकिन किसानों को भी केंद्र सरकार बर्बाद करने पर तुली है। हम इसका कड़ा विरोध करते है और जब तो सरकार यह वापस नहीं लेती कांग्रेस का प्रदर्शन जारी रहेगा।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts