अशासकीय विद्यालयों का अनुदान खत्म करने की साजिश पर उक्रांद मुखर 

अशासकीय विद्यालयों का अनुदान खत्म करने की साजिश पर उक्रांद मुखर 

उत्तराखंड क्रांति दल ने भाजपा सरकार पर सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों का अनुदान खत्म करने की साजिश करने का आरोप लगाया है। उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि, सरकार की यह साजिश सफल नहीं होने दी जाएगी। सेमवाल ने आरोप लगाया कि, भाजपा सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि सरकार इन माध्यमिक विद्यालयों का अनुदान खत्म करके अपने चहेते विद्यालयों को यह अनुदान देना चाहती है। इसका हर हाल में विरोध किया जाएगा।

माध्यमिक विद्यालयों के साथ सौतेला व्यवहार किए जाने का उत्तराखंड क्रांति दल ने कड़ा विरोध जताया है। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय महामंत्री संजय बहुगुणा ने इस बात पर काफी रोष जताया कि न तो विद्यालयों को विज्ञापन जारी करने की अनुमति समय पर दी जाती है और ना ही नियुक्तियों को लेकर सहयोग वाला रुख अपनाया जाता है।

केंद्रीय महामंत्री संजय बहुगुणा ने कहा कि, एक तरफ सरकार प्रधानाचार्य और अन्य स्टाफ के पदों पर नियुक्तियां कर रही है वहीं दूसरी तरफ विद्यालयों में स्वीकृत हो चुके रिक्त पदों को भी समाप्त करने पर तुली हुई है। उत्तराखंड क्रांति दल ने कहा कि यदि सरकार ने यह निर्णय वापस नहीं लिया तो फिर आंदोलन किया जाएगा।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts