नैनीताल के प्रतिष्टित शेरवुड कॉलेज का विवाद आया नए दिलचस्प मोड़ पर, मामला गर्म
रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। उत्तराखंड में नैनीताल के प्रतिष्टित शेरवुड कॉलेज का विवाद नए दिलचस्प मोड़ पर आ गया है। उच्च न्यायालय में डायसिस ऑफ आगरा व नए अंतरिम प्रिंसिपल और वर्तमान प्रिंसिपल अमनदीप संधू के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल ही रही थी कि, इसी बीच डायसिस ऑफ लखनऊ ने इंटरवेंशन याचिका दायर कर मामले को गर्मा दिया है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, देश के पहले फील्ड मार्शल सैम माणिक शौ, प्रथम परमवीर चक्र विजेता शहीद मेजर सोमनाथ शर्मा, कबीर बेदी, राम कपूर आदि असंख्य नामी गिरामी हस्तियों को शिक्षा दे चुका शेरवुड इनदिनों चर्चाओं में है।
इस स्कूल पर अबतक डायसिस ऑफ आगरा का कब्जा था और उन्होंने 2004 से 21 अक्टूबर 2020 तक अमनदीप संधू को प्रिंसिपल के रूप में रखा था। इसके बाद अचानक 21 अक्टूबर को डायसिस ऑफ अगरा ने संधू को हटाकर पीटर धीरज इमेनुएल को शेरवुड का इंटरिम प्रिंसिपल बना दिया। जब पीटर शेरवुड स्कूल में चार्ज लेने पहुंचे तो उन्हें स्कूल के भीतर प्रवेश नहीं करने दिया गया। अंतरिम प्रिंसिपल पीटर ने स्कूल में प्रवेश करने के लिए सुरक्षा मांगते हुए उच्च न्यायालय की शरण ली।
न्यायालय ने सरकार से कहा और उन्हें सुरक्षा मिल भी गई लेकिन वो डायसिस के वेस्ट यू.पी.और उत्तराखंड चेयरमैन, सलाहकार, अधिवक्ता के साथ भी प्रवाह नहीं कर सके।डायसिस ऑफ आगरा ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर शेरवुड के प्रिंसिपल अमनदीप संधू को हटाकर उनके द्वारा नवनियुक्त अंतरिम प्रिंसिपल पीटर धीरज इमेनियुल को प्रिंसिपल काबिज कराने की प्रार्थना की है। इसी बीच पहले से संपत्ति पर दावा कर रही डायसिस ऑफ लखनऊ ने भी इंटरवेंशन याचिका डाल उन्हें भी सुनने की अपील कर दी।