बूंद-बूंद पानी को तरसे लैंसडाउन विधानसभा के ग्रामीण
रिपोर्ट- इंद्रजीत असवाल
पौड़ी। लैंसडाउन विधानसभा के ग्राम सभा पुंडेर गांव के ग्रामीण विगत 15 दिनों से पानी के लिए तरस रहे हैं। वहीं जल संस्थान पौड़ी के अधिशासी अभियंता को पता भी नहीं है कि, गांव में पानी चल भी रहा है या नहीं। आपको बता दें कि, राज्य के मुखिया के घर से ये गांव मात्र 12 किलोमीटर दूरी पर है। जब राज्य के मुखिया के घर के बगल पर ऐसे हालात है तो अन्य जगहों पर क्या होंगे? आप स्वयं अंदाजा लगा सकते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि, उनको चार किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है। अब बात है पहाड़ के गाओं की तो आपको पता है कि, गाओं में अधिकतर घरों में केवल बुजुर्ग ही रह रहे हैं। ऐसे में कई घरों में बुजुर्गों को पानी के लिए बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है। लेबर लगाकर पानी मंगवाना पड़ रहा है, पानी के कारण प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान पर भी पलीता लग रहा है। लोग शौचालय का प्रयोग भी नहीं कर रहे हैं। अपितु खुले में शौच जाने को मजबूर हैं।
एक ओर राज्य सरकार जल जीवन मिशन के तहत हर घर को 1 रुपये में पानी का कनेक्सन देने की बात कर रही है वही राज्य सरकार की पुरानी पेयजल योजनाएं पूरी तरह बीमार पड़ रही है। जब अभी ये हालात है तो आने वाली गर्मियों में क्या हालत होंगे?
राज्य सरकार एक ओर जल जीवन मिशन के तहत हर घर को पानी देने की बात कर रही है वही पहाड के गांव अभी से पानी के तरस रहे हैं। मैंने अधिशासी अभियंता पौड़ी को सूचित भी किया है कि, जल्द ही पानी की समस्या का समाधान किया जाए अन्यथा मैं ग्रामीणों के साथ आंदोलन करने पर विवश हो जाऊंगा। – ब्लॉक प्रमुख दीपक भण्डारी ज़हरीखाल।
हम लाइन को सही कर रहे हैं उम्मीद है कि जल्द पानी सुचारू रूप से चालू हो जाएगा।- सहायक अभियंता जल संस्थान सतपुली।