बर्थडे पार्टी में हुए विवाद को लेकर पुलिस महानिरीक्षक से वार्ता करने पहुंचे पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल
रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। नैनीताल जिले के लालकुआं बिन्दुखत्ता क्षेत्र में जन्मदिन पार्टी में ग्रामीणों और जन प्रतिनिधि विवाद के मामले में आज पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल और कांग्रेसी नेता पुलिस महानिरीक्षक से वार्ता करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए लालकुआं पुलिस द्वारा 45 लोगों पर दर्ज किये गये मुकदमों को निरस्त करने और पुलिस के अभद्र व्यवहार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। मामले के अनुसार लालकुआं कोतवाली के अर्न्तगत बिन्दुखत्ता क्षेत्र में 10 जनवरी 2021 को जन्मदिन की पार्टी में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था।
उस दैरान पुलिस ने कुुछ लोगो को सलाखों के पीछे डाल दिया था। इस घटना के बाद क्षेत्र के ग्रामीण और सम्मानित जनप्रतिनिधि लालकुआं कोतवाली में पंहुचे, लेकिन पुलिस से संतोषजनक जबाब नहीं मिलने पर सभी ग्रामीण और जनप्रतिनिधि असंतुष्ट होकर वहीं कोतवाली परिसर पर ही बैठ गये। इसके बाद, उच्चाधिकारियों के साथ वार्ता के बाद लौटने पर जानकारी मिली कि, पुलिस ने 45 लोगों पर संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज कर दिया है।
दुर्गापाल आज पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय पहुँचे और उनसे मिलकर अपनी बातें रखी। उन्होंने कहा कि, लालकुआं कोतवाली पुलिस द्वारा जो 45 लोगों पर मुकदमे दर्ज किये गये हैं, वो सरासर गलत हैं और पुलिस द्वारा 45 लोगों पर दर्ज किये गये मुकदमों को वापस लिया जाए। वहीं पुलिस महानिरीक्षक अजय रौतेला ने मामले को सुनने के बाद निष्पक्ष कार्यवाही की बात कही है।