स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
महिला दिवस के अवसर पर पुलिस द्वारा रक्तदान एवं पुलिस परिवारों के सदस्यों के लिए नि:शुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया।
नैनिताल जिले की एस.एस.पी.प्रीति प्रियदर्शनी के निर्देशानुसार पुलिस लाइन सबाहगार में रक्तदान शिविर और पुलिस परिवार की महिलाओं के लिए स्वास्थ्य चैकअप शिविर का आयोजन किया गया । महिलाओं ने शिविर में पहुँचकर चिकित्सको से अपना चैकअप करवाया।
बी.ड़ी.पांडेय अस्पताल से आई चिकित्सक ने बताया की महिलाओं को कमजोरी, बदन दर्द, सांस की परेशानी आदि का चैकअप किया जा रहा है। बतया की सबसे ज्यादा बी.पी.और शुगर के मरीज आ रहे हैं, जिनके लिए टैस्टिंग मशीन की मदद से शुगर टैस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा जिन मरीजो को कोई मेजर प्रॉब्लम है उनको अस्पताल पहुंचने के लिए कहा जा रहा है।